3 महीने घर में बंद रह खुद को कोरोना से बचाया, फिर 1 ही रात की पार्टी में 16 दोस्त हो गईं संक्रमित

हटके डेस्क। कोरोना वायरस के आगे पूरी दुनिया पस्त हो गई है। महीनों से लोग घरों में बंद हैं। हालांकि कई जगह लॉकडाउन में ढील दी गई है। वहीं सरकार ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन को पूरी तरह से फोलो करने की बात कही है। सरकार का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंस बनाएं रखें और मास्क जरूर लगाएं। वहीं घरों में महीनों से कैद लोग पार्टी करने दोस्तों से मिलने के लिए परेशान हो रहे हैं। लेकिन कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी और ये कहावत सही हुई है फ्लोरिडा में जहां जैसे ही लॉकडाउन खुला 16 दोस्त एक साथ मिलकर पार्टी करने के लिए पब चले गए। जहां 16 लोगों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 3:58 PM IST
18
3 महीने घर में बंद रह खुद को कोरोना से बचाया, फिर 1 ही रात की पार्टी में 16 दोस्त हो गईं संक्रमित

इरिका क्रिस्प और उसके 15 दोस्त महीनों से घरों में कैद थे और पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे थे लेकिन एक गलती 16 लोगों पर भारी पड़ गई। 

28

लॉकडाउन खुलने से पहले ही सभी दोस्तों ने मिलकर पार्टी करने प्लान बनाया। जिसके लिए सभी आयरिश पब पहुंचे। 

38

सभी दोस्त मिलकर पार्टी कर रहे थे सभी ने पार्टी में खूब मजे किए। इन 16 दोस्तों में से एक थीं दारा स्वेट।

48

सभी 16 दोस्त सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पब में मस्ती कर रहे थे। इन दोस्तों में एक दोस्त दारा स्वेट कोरोना पॉजिटिव थीं।

58

इस बात का खुलासा तब हुआ तीन दिन बाद उनमें से एक स्वास्थ्य कर्मचारी को सांस लेने में तकलीफ हुई और उसने टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव निकला। 

68

जैसे ही उनकी रिपोर्ट आई उन्हें पता चल गया कि ये घटना उसी रात घटी है जब वे दोस्तों से मिलने गईं थी। 

78

इरिका और उनके 15 दोस्त कोरोना वायरस की वजह से बीमार हैं। 

88

इस मामले के बाद पब को बंद कर दिया गया। और पब के 49 कर्मचारियों का कोरोना परीक्षण करवाया गया जिसमें से 7 के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos