Published : Jun 22, 2020, 02:17 PM ISTUpdated : Jun 23, 2020, 12:18 PM IST
हटके डेस्क: आपने आजतक कई जुड़वा भाई-बहनों को देखा होगा। ये कुछ ही सेकंड्स के अंतराल में पैदा होते हैं। हालांकि, ऐसा काफी कम होता है जब इन भाई-बहनों की शक्ल एक जैसी दिखती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जुड़वा नहीं तिड़वा बहनें चर्चा में हैं। ये बहनें हूबहू एक जैसी दिखती हैं। तीनों का चेहरा, फिगर सब एक जैसा दिखता है। ये आइडेंटिकल ट्रिप्लेट्स इतनी सिमिलर दिखती हैं कि लोग भी कन्यूज हो जाते हैं। अपने लुक्स के कारण तीनों कई बार अन्य लोगों पर प्रैंक्स करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर इन हॉट बहनों की जोड़ी वायरल हो रही है...
नीदरलैंड के निजमेंगेन में रहने वाली सैम, फाय और मेल को काफी कम ही अलग-अलग देखा जाता है। ये तीनों काम से लेकर जिम तक में एक साथ जाती हैं।
212
18 साल की इन बहनों का एक रूल है। ये तीनों एक-दूसरे से डिस्कस किये बिना कभी बाहर नहीं जाती। कहीं भी निकलने से पहले तीनों एक साथ डिसाइड करती हैं कि उन्हें क्या पहनना है?
312
इन बहनों के पास हर ड्रेस के तीन सेट होते हैं। एक जैसे ही कपड़े तीनों पहनते हैं। बस उनका रंग अलग-अलग होता है।
412
इन तीन बहनों में से फाय के आंखों के नीचे मौजूद एक निशान से ही वो अन्य दोनों से अलग पहचान में आ जाती हैं। वरना तीनों में कोई अंतर नहीं है।
512
सैम का कहना है कि उन तीनों की ज्यादातर पसंद मिलती है। तीनों हर काम एक साथ करती हैं। लेकिन कन्फ्यूजन से बचने के लिए तीनों अलग-अलग रंग के कपड़े पहनती है।
612
अपने प्रॉम नाइट पर तीनों बहनों ने एक जैसी ड्रेस ही पहनी थी। तीनों ने 40 से 50 ड्रेस ट्राई की थी, लेकिन लास्ट में तीनों को एक ही ड्रेस पसंद आई।
712
तीनों एक जैसी ड्रेस और एक जैसी दिखने के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। तीनों को लोग कई बार टोक भी देते हैं।
812
इनकी मां ने उनके इस फैसले से नाराजगी जताई थी। फिर भी इन बहनों ने एक कपड़े पहनना जारी रखा।
912
फाय ने बताया कि इनकी मां चाहती है कि तीनों अलग-अलग काम करें। लेकिन जब हम तीनों साथ होते हैं तो सारी चीजें बेस्ट होती हैं।
1012
तीनों जिम में एक ही तरह के लेकिन अलग--अलग रंग के कपड़ों में आती हैं। इंस्ट्रक्टर इन कपड़ों से ही तीनों की पहचान कर पाते हैं।
1112
तीनों का कहना है कि जब ये अलग-अलग कपड़े पहनती हैं तो काफी कन्फ्यूजन हो जाती है। बात अगर इनकी दूसरी आदतों की करें, तो तीनो ही वेजिटेरियन हैं। साथ ही कई बार तीनों अलग-अलग हेयर स्टाइल के साथ अपना लुक भी बदल लेती हैं।
1212
इनकी तस्वीरों पर लोग अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इनके हसबैंड को सबसे ज्यादा परेशानी होगी।