हटके डेस्क: इन दिनों आपको सोशल मीडिया पर एक अधेड़ उम्र के शख्स की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें कई जगह नजर आ रही होंगी। इनमें ये अधेड़ शख्स सफेद कपड़े को ब्रा की तरह और ब्लू रंग की लुंगी को स्कर्ट की तरह लपेटे नजर आ रहा है। लोगों ने इन तस्वीरों को कई बार शेयर किया। तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि शख्स की पत्नी प्रेग्नेंट थी। इस कारण उसने अपनी पत्नी के लिए प्रेग्नेंसी फोटोशूट का इंतजाम किया था। लेकिन उसकी बीवी ने फोटोशूट से इंकार कर दिया। चूंकि उसने पेमेंट कर दी थी, इसलिए शख्स ने ही ये फोटोशूट करवा लिया। लेकिन आपको बता दें कि ये सच नहीं है। तस्वीरों का इस कहानी से कोई लेना देना नहीं है। आइये आपको दिखाते और बताते हैं इन तस्वीरों का पूरा सच...
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अधेड़ शख्स की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। ये शख्स ब्लू स्कॉर्ट और व्हाइट टॉप में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाता नजर आ रहा है।
210
शख्स के बेबी बंप पर फूलों की डिजाइन भी बनी हुई है। साथ ही वो अलग-अलग पोज में कैमरे पर अपनी अदाएं दिखाता नजर आया।
310
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा मिला कि ये शख्स अपनी पत्नी की जगह प्रेग्नेंसी शूट करवा रहा था।
410
उसने अपनी पत्नी के शूट के लिए फोटोग्राफर को पैसे दे दिए थे। लेकिन उसकी पत्नी ने फोटोशूट से इंकार कर दिया। इसके बाद शख्स ने खुद ही अपना फोटोशूट करवा लिया।
510
लेकिन आपको बता दें कि ये कहानी बिलकुल झूठ है। शख्स ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था। ये फोटोशूट उसने अपने फोटोग्राफर दोस्त के साथ मस्ती में क्लिक करवाई थी।
610
ये तस्वीरें चार साल पुरानी हैं। इसमें दिख रहे शख्स की पहचान 51 साल के पेरेज़ के रूप में हुई, जिसका निकनेम पाको है।
710
जब ये फोटोशूट किया गया था तब उसकी पत्नी प्रेग्नेंट नहीं थी। उस समय तक पाको दो बच्चों का पिता बन चुका था। इसका अभी से कोई लेना-देना नहीं है।
810
दरअसल, पाको ने अपनी बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट में 18 साल पहले स्पेलिंग मिस्टेक कर दी थी। अब वो उसी को सुधारने के लिए लीगल पचड़ों में फंसा है।
910
ऐसे में पाको के फोटोग्राफर दोस्त विल्क्स ने इस फोटोशूट को दुबारा से कैप्शन देते हुए शेयर किया। जिसमें उसने लिखा कि उसका दोस्त बेटी का बाप बनने जा रहा है। जिसमें बेटी के नए नाम को सुधारा जाएगा।
1010
हालांकि, लोगों को इसकी स्टोरी कुछ और ही लगी और गलत दावे के साथ उन्होंने धड़ल्ले से इसकी फोटोज शेयर करनी शुरू कर दी। तो आगे से इस फोटोशूट को शेयर करने वालों को इसकी असली कहानी जरूर सुना दीजियेगा।