हटके डेस्क: शौक बड़ी चीज होती है। इस शौक के लिए लोग पानी की तरह पैसे बहाने में भी नहीं हिचकते। जल्द मार्केट में जेम्स बॉन्ड की मूवी सी एक ऐसी सुपरयाच आने वाली है जिसे देखकर किसी का भी दिल आ जाएगा। 5 अरब 3 करोड़ और 25 लाख की ये सुपरयाच मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। इस बेहतरीन सेनोस सुपरबोट पर रईसों की नजर है। लेकिन इस सुपरयाच के साथ एक गिफ्ट भी दिया जाएगा। इस याच के साथ इसके मालिक को मिलेगी एक बुगाटी चीरोन सुपरकार। बताया जा रहा है कि इस ऑफर के कारण इस याच की सेल बढ़ेगी। ये याच पानी में बुलेट की स्पीड से चलेगी। साथ ही इसमें इतनी खूबियां हैं कि ये मार्केट में आने से पहले ही इसकी काफी डिमांड है। आइये आपको बताते हैं इस सुपरयाच की खासियत...
Lazzarini Design Studio एक ऐसी याच बनाने की तैयारी में है जिसकी कीमत 5,03,25,70,714 रुपए होगी।
28
अरबों की इस याच को खरीदने वाले को इसके साथ मिलेगी 38,70,04,728 रूपये की एक बुगाटी कार।
38
इस याच के अंदर ही बुगाटी को पार्क करने के लिए गैराज बनाया गया है। इसमें से ही कार को हार्बर से जमीन पर लाया जा सकता है।
48
Lazzarini Design Studio की ये सुपरयाच 100 mph की स्पीड से दौड़। इसके लिए इसमें 15 हजार हॉर्सपावर का इंजिन लगाया जाएगा।
58
इसकी स्पीड इतनी ज्यादा होगी, जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती। पलक झपकते ही ये याच आपकी नजर से गुजर जाएगा।
68
Lazzarini Design के अलावा जेट स्काइज भी लग्जरी बॉट्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। ये सुपरयाच अमीरों को आकर्षित करते हैं।
78
Lazzarini Design ने इस याच को सेनोस नाम दिया है। अभी कंपनी ने इसकी डिजाइन बनाई है। और अब इसे असली रूप देने की तैयारी चल रही हैं।
88
कंपनी इसका वजन कम रखने के लिए इसे एल्युमिनियम और कार्बन से बनाने की तैयारी में है। साथ ही इसके साथ जो बुगाटी फ्री मिलेगी, वो दुनिया जे मार्केट में सिर्फ पांच सौ ही होगी। उसे इस सुपरयाच के साथ फ्री दिया जा रहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News