क्या आपको शक है कि आपका पार्टनर धोखेबाज है? इन 5 निशानियों से तुरंत कर लें कंफर्म

हटके डेस्क : कहते हैं ना रिश्ते की डोर बहुत ही नाजुक होती है। थोड़ी सी भी चूक इस डोर को तोड़ सकती है। आज की दुनिया में सभी मतलबी है। चाहे पति-पत्नी हो या प्रेमी-प्रेमिका, सभी अपने-अपने मतलब के लिए जी रहें हैं और यही मतलब एक दिन रिश्ते में धोखा देने का कारण बनता है, लेकिन आपको कैसे पता चले की आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है। ये ऐसी चीज है, जिसके बारे में बात करने से ही आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। तो ऐसा क्या करें जिससे आप सच को पकड़ भी ले और आपके पार्टनर को शक भी ना हो, ये आज हम आपको बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 6:26 PM
15
क्या आपको शक है कि आपका पार्टनर धोखेबाज है? इन 5 निशानियों से तुरंत कर लें कंफर्म

फोन को छुपाना
अगर आपका पार्टनर आपसे फोन छुपाकर रखता है, एक्स्ट्रा फोन रखता है या बार - बार पासवर्ड  बदलता है,  तो तुरंत सावधान हो जाइए। यही एक संकेत  है कि वह आपसे कुछ छिपा रहा है। उसके दिमाग में कुछ खिचड़ी पक रही है। पार्टनर से कुछ भी छिपाने का मतलब वह अपने पार्टनर से झूठ बोल रहा है और उसे धोखा दे रहा है।

25

ज्यादातर घर से बाहर रहना
अगर आपका पार्टनर काम का बहाना करके शहर से या घर से बार - बार बाहर जाता है। ऑफिस की कोई पार्टी हो या दोस्त का बर्थडे, आपको कही नहीं ले जाता है, तो इस समय समझ लेना चाहिए कि कुछ तो गलत चल रहा है। बिजनेस ट्रिप पर बार-बार जाना भी धोखे की एक निशानी हो सकती है।

35

पार्टनर की लाइफस्टाइल में बदलाव आना
अगर आपका पार्टनर अचानक जिम ज्वाइन करके अपनी बॉडी बनाने लगे, बाल को कलर करा लें। अपने वॉर्डरोब में कपड़ों को बार - बार बदलने लगे, अपने आप पर ज़्यादा ध्यान देने लगे, तो ये आपके लिए चिंता की बात हो सकती है। इस समय आपको समझ लेना चाहिए उसका चक्कर किसी से चल रहा है या चलने वाला है।

45

फिजिकल टच में बदलाव आना
शादी के कुछ दिनों बाद रोमांस में कमी आ जाती है, लेकिन एक - दूसरे के प्रति प्यार खत्म नहीं होता, लेकिन अगर आपको पार्टनर से अपने लिए प्यार में कमी लगे तो आप समझ जाइए कि, आपका पार्टनर आपसे दूर हो रहा है। जब यह संकेत आपको मिले कि, वह आपके साथ प्यार भरे पल बिताने को ज्यादा महत्व नहीं देता है तो सावधान हो जाना चाहिए।

55

आपके प्रति बेपरवाह रवैया
अगर आपका पार्टनर आपकी कोई परवाह नहीं करता है। आपको क्या हुआ है, आप कैसे हो, आप सजकर आए और उसे फर्क भी नहीं पड़े, तो समझ लेना चाहिए उसे आपकी कोई चिंता नहीं है। वह आगे चलकर आपसे धोखा कर सकता है। रिश्ते में बेपरवाही धोखे की सबसे बड़ी निशानी होती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos