आधी रात खाली घर देख घुसे 5 चोर, कर बैठे 1 गलती और 24 घंटे बाद सभी हो गए कोरोना पॉजिटिव

हटके डेस्क: कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। इस वायरस ने अभी तक करीब 42 लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा जल्द तीन लाख पार कर जाएगा। वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। कई देश इसके वैक्सीन की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन तब तक लोगों को कोरोना पॉजिटिव लोगों से दूरी रखने की सलाह दी गई है। कोरोना  संक्रमितों को आम लोगों से दूर क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इस बीच इंडोनेशिया में एक खाली घर को देखकर 5 चोर अंदर घुस गए। लेकिन वहां से निकलने के 24 घंटे के अंदर ही सभी पकड़े गए। साथ ही एक गलती के कारण सभी कोरोना पॉजिटिव भी हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2020 1:07 PM IST / Updated: May 11 2020, 06:41 PM IST
18
आधी रात खाली घर देख घुसे 5 चोर, कर बैठे 1 गलती और 24 घंटे बाद सभी हो गए कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया के मकससर में रहने वाले एक परिवार के सभी सदस्य कोरोना  पॉजिटिव थे। 
 

28

इस कारण सभी घर वालों को सरकार ने क्वारेंटाइन सेंटर में रख लिया था, ताकि ये वायरस और आगे ना फैले। 
 

38

इस बीच वहां रहने वाले 5 चोरों को पता चला कि मोहल्ले का एक घर खाली है। लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि वो घर खाली क्यों था?

48

आधी रात सभी अंदर घुस गए। उन्होंने खाली घर का भरपूर फायदा उठाया। पाँचों ने इत्मीनान से घर में घुसकर चोरी की। 

58

इस दौरान उन्होंने एक लाख रुपए कैश और करीब 15 ग्राम सोना चुरा लिया। साथ ही घर में रखे बाकी कीमती सामान भी चुरा लिए। 

68

लेकिन चोरों की तैयारी अच्छी नहीं थी। चोरी के 24 घंटे बाद ही वो पकड़े गए। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उन्हें बताया कि जिस घर में उन्होने चोरी की, वहां सभी परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव थे। 

78

इसके बाद पुलिस ने सभी चोरो का टेस्ट करवाया। इसमें पहली रिपोर्ट में सभी चोर पॉजिटिव पाए गए।  

88

सभी चोरों को जेल भेज दिया गया है, जहां सबको अलग सेल में रखा गया है ताकि वायरस दूसरे कैदियों में ना फैले। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos