कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया भर के करीब 200 देशों के लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा भी करीब एक लाख छूने जा रहा है। यूरोप के सभी देशों में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना का फैलाव बहुत तेजी से हुआ है। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशाइर काउंटी में कोरोना का सबसे भायवह रूप देखने को मिल रहा है। वहां अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जैसे-जैसे मौतों की संख्या बढ़ रही है, लाशों को सही ठिकाने पर पहुंचाने और उनके अंतिम संस्कार की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऑक्सफोर्डशाइर काउंटी में इसके लिए मिलिट्री को लगाया गया है। ऑक्सफोर्डशाइर काउंटी काउंसिल ने लाशों को रकने के लिए एक टेम्पररी मॉर्चरी रॉयल एयरफोर्स के बेस पर तैयार किया है। अपर हेफोर्ड स्थित रॉयल एयरफोर्स के दो हैंगरों का इसके लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां मिलिट्री ट्रकों में भर कर कोरोना के शिकार हुए लोगों की लाशें लाई जा रही हैं। इंग्लैंड में अब तक करीब 50,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहां के हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोरोना पर काबू नहीं पाया गया तो मृतकों का आंकड़ा जल्दी ही 15,000 को पार कर सकता है। इंग्लैंड के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन और हेल्थ मिनिस्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरे देश में तीन महीने के लिए लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। तस्वीरों में देखें कोरोना से ब्रिटेन का क्या हाल हो गया है।