5 महीने में ही महिला के गर्भ से बाहर आ गया बच्चा, 7 इंच के बच्चे को देखते ही चीख उठी मां

Published : Jun 21, 2020, 12:58 PM IST

हटके डेस्क: सच ही कहा जाता है कि जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में होती है। उनकी मर्जी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता। अब कोरोना काल में ना जाने कितने लोग अचानक ही मौत के मुंह  में समा गए। इस वायरस ने देखते ही देखते लाखों जिंदगियों को निगल लिया। लेकिन इस बीच एक बच्चे का जन्म हुआ। बच्चा मां के गर्भ से बाहर मात्र 23 हफ्ते रहा। यानी ये बच्चा मां के गर्भ में मात्र 5 महीने 3 हफ्ते रहा। जब बच्चे का जन्म हुआ तब वो मात्र 7 इंच का था। डॉक्टर्स को यकीन था कि बच्चा जिंदा नहीं रह पाएगा। लेकिन बच्चे ने सारी चीजों को झुटला कर जिंदगी पर जीत हासिल की। आज बच्चा अपनी मां के साथ घर जा चुका है। लोग इसे चमत्कार ही बता रहे हैं। तस्वीरो में देखे कितनी कमजोर हालत में पैदा हुआ था ये मिरेकल बेबी... 

PREV
110
5 महीने में ही महिला के गर्भ से बाहर आ गया बच्चा, 7 इंच के बच्चे को देखते ही चीख उठी मां

यूके में पैदा हुए ओलिवर-कैश लोथर-रयान 23 सप्ताह और सात इंच लंबे जन्म के बाद जीवन के लिए अपनी लड़ाई जीत चुका है। 

210

 डॉक्टर्स ने ओलिवर के जन्म के बाद उसके जिन्दा रहने के मात्र 3 प्रतिशत चांस ही दिए थे। लेकिन इस बच्चे ने दो सर्जरी के बाद मौत को मात दे दी।  

310

29 साल के ईथन रयान और 24 साल की फ्रांसिस अपने बेटे को लिटिल फाइटर बताती हैं। 
 

410

पिता ईथन ने कहा कि 26 मार्च को जन्में उनके पहले बेटे की हालत ऐसी थी कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो बचेगा। 

510

लॉकडाउन में पैदा हुआ ओलिवर मात्र 7 इंच का था। उसकी पूरी बॉडी लाल रंग की थी। हाथ और पैर काफी छोटे थे। 

610


सबसे दुःख की बात ये रही कि जब ओलिवर का जन्म हुआ, तब वो इतना छोटा था कि उसके पेरेंट्स को भी उसे छूने की इजाजत नहीं थी।

710

ओलिवर के पेरेंट्स ने जन्म के 9 हफ्ते बाद उसे गोद लिया था।  

810

ईथन का कहना है कि उसे अपने बेटे पर गर्व है। मौत को हराकर उसने बहादुरी एक परिचय दिया है। 

910

जिस अस्पताल में ओलिवर का जन्म हुआ वहां स्ट्रिक्ट कोविड रूल्स थे। इस कारण पेरेंट्स अपने बच्चे से मिल नहीं पाए। 
 

1010

बता दें कि बच्चे का जन्म जितने समय में हुआ, उतने समय में यूके में अबॉर्शन की अनुमति होती है। 
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories