बीवी के लिए मां को छोड़ दिया अकेले, हुआ बीमार तो पलट कर देखने नहीं आई पत्नी, लेकिन जीत गई ममता

चीन: भारत के पड़ोसी देश चीन के वुहान से कुछ हफ्ते पहले अजीबोगरीब वायरस कोरोना की शुरुआत हुई थी। इस वायरस का आतंक आज ना सिर्फ चीन, बल्कि दुनिया के 38 अन्य देशों तक फैल गया है। भारत में भी कई राज्यों में कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं। इस वायरस के बहुत जल्दी फैलने के कारण लोग काफी आतंकित हैं। लोग इस वायरस की चपेट में आए अपने रिश्तेदारों से मिलने से कतरा रहे हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को बेहद भावुक कर दिया।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 5:02 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 03:53 PM IST

19
बीवी के लिए मां को छोड़ दिया अकेले, हुआ बीमार तो पलट कर देखने नहीं आई पत्नी, लेकिन जीत गई ममता
चीन के वुहान में रहने वाले एक शख्स को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। अन्य कई मरीजों की तरह ये शख्स भी अकेले ही अस्पताल में भर्ती था।
29
इस शख्स के साथ उसका कोई रिश्तेदार नहीं था। उसकी पत्नी और बच्चे साथ नहीं थे क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वो अस्पताल जाएंगे तो उन्हें भी ये वायरस अपनी चपेट में ले लेगा।
39
लेकिन कुछ दिनों बाद शख्स से मिलने एक 90 साल की महिला पहुंची। ये महिला कांपते क़दमों से शख्स के पास गई। थोड़ी देर वहां बैठी और एक कागज़ पर उसके लिए मैसेज लिखा और वापस चली गई।
49
59
वापस जाने से पहले उसने डॉक्टर्स की मदद से शख्स के खाते में 5 हजार रुपए डलवा गई ताकि वो अपने खर्चे निकाल पाए।
69
बाद में पता चला कि वो महिला शख्स की मां थी। शख्स ने अपनी शादी के बाद बूढ़ी मां को अकेला छोड़ दिया था। लेकिन जब उसे कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया तो उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया।
79
लेकिन 90 साल की मां को जब पता चला कि उसका बेटा बीमार है, तो वो उससे मिलने चली आई।
89
महिला ने अपने बेटे के पास कुछ समय बिताया और एक कागज़ पर उसके लिए एक मैसेज लिखा।
99
मां ने कागज़ में अपने बेटे से हिम्मत ना हारने और मजबूती से बीमारी से निपटने की बात लिखी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos