Published : Nov 11, 2020, 05:21 PM ISTUpdated : Nov 11, 2020, 05:23 PM IST
हटके डेस्क: आपने दिमागी कसरत तो काफी की होगी। पहेलियों से लेकर कई तरह के जुमलों को सॉल्व किया होगा। लेकिन अगर आप फूडी हैं, तो ये दिमागी कसरत आपके दिमाग के साथ-साथ आपकी जीभ की भी एक्सरसाइज करवा देगा। आपने आज तक भारत में मिलने वाले नॉर्मल डिशेस खाए ही होंगे। इनमें इडली से लेकर बटर पनीर जैसे डिशेज शामिल है। लेकिन अगर आपको इन डिशेज को बेहद नजदीक से दिखाया जाए तो क्या आप पहचान पाएंगे? अगर आप खुद को बहुत बड़ा वाला फूडी मानते हैं, तो ये चैलेंज आपके लिए ही है। जरा क्लोज अप में पहचान कर दिखाइए ये फ़ूड आइटम्स...