वॉशिंगटन. अमेरिका में एक शख्स के साथ अजीबोगरीब घटना होती है। 62 साल के निक कार्स एक डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। इसके चलते उन्हें शराब पीने से ज्यादा नशा हो जाता है। दरअसल, वो शख्स निक ऑटो ब्रूवेरी सिंड्रोम से ग्रस्त है। वो जब भी केक या कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर कोई चीज खाते हैं तो उन्हें शराब से ज्यादा नशा हो जाता है। इन चीजों को खाने के बाद ऐसा लगता है कि मानो उन्होंने बहुत अधिक शराब पी ली है।