लॉकडाउन में हर दिन मारपीट करता था शौहर, बीवी ने मांगा तलाक, फिर किचन में मिली कटी हुई नाक

हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में तबाही मची हुई है। इस वायरस ने घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ा दिए हैं। दुनिया में लॉकडाउन के बीच पति-पत्नी के विवाद की कई खबरें सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला अफगानिस्तान से सामने आया है। यहां एक महिला के साथ उसका पति हर दिन मारपीट कर रहा था। जब पत्नी से सहन नहीं हुआ तो उसने शौहर से तलाक की मांग कर दी। लेकिन उसे क्या पता था कि इसकी कीमत उसे अपनी नाक कटवा कर चुकानी पड़ेगी? 
 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 1:27 PM / Updated: May 18 2020, 08:05 AM IST
19
लॉकडाउन में हर दिन मारपीट करता था शौहर, बीवी ने मांगा तलाक, फिर किचन में मिली कटी हुई नाक

मामला अफगानिस्तान के पक्तिका से सामने आया, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की नाक चाकू से काट दी। 24 साल की ये महिला एक बच्चे की मां है। 
 

29

जानकारी के मुताबिक, इस कपल के बीच काफी झगड़ा होता था। लॉकडाउन में पति दिनभर घर पर रहता और बीवी के साथ मारपीट करता तह। 
 

39

पहले शौहर के घर से बाहर रहने की वजह से हिंसा कम होती थी लेकिन जबसे लॉकडाउन शुरू  हुआ, तबसे पत्नी पर पति का कहर बढ़ गया था। 

49

7 साल के बच्चे की मां से जब हिंसा बर्दास्त नहीं हुई, तो उसने घर छोड़ने का फैसला किया। उसने अपना और अपने बच्चे का सामान बांधा और अपने पिता के घर जाने लगी। 

59

महिला ने अपने शौहर से तलाक की डिमांड की। ये देखकर शख्स का गुस्सा सातवीं आसमान में चला गया। उसने  अपनी पत्नी को घर से ना जाने का ऑर्डर दिया। 
 

69

लेकिन पत्नी मारपीट से तंग आ गई थी। उसने जब इससे इंकार किया तो शख्स को गुस्सा आ गया। उसने किचन से सब्जी काटने वाला चाक़ू लाकर अपनी पत्नी पर अटैक कर दिया। 

79

इस हादसे में महिला की नाक कट गई। महिला की चीख सुन पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया। 
 

89

घटना के बाद शौहर वहां से फरार हो गया, जिसे एक हफ्ते बाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बता दें कि अफगानिस्तान सहित दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं। 
 

99

अफगानिस्तान में कोरोना के मामलों में बढ़त देखते हुए यहां 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। बीते 24 घंटे में यहां मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos