हटके डेस्क: रिस्क लेना बड़ी बात है। दुनिया में हर इंसान रिस्क नहीं ले पाता। कुछ नाकामयाबी से डरते हैं तो कुछ समाज क्या कहेगा, ये सोचकर अपनी जिंदगी काट लेते हैं। लेकिन जिसके अंदर कुछ अलग करने का जज्बा होता है, वो रिस्क लेते हैं और ज्यादातर मामलों में मिसाल बन जाते हैं। अब जरा सोचिये कि किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहा शख्स नौकरी छोड़ सड़क पर चाय बेच सकता है? कई इसे अपनी डिग्री और प्रतिष्ठा के खिलाफ ले लेंगे। लेकिन एमपी के छिंदवाड़ा में रहने वाले एक युवक ने कुछ ऐसा ही किया। इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद कंपनी में मिली अच्छी पोस्ट से भी वो खुश नहीं था। कुछ अलग करने की चाहत में अब उसने इंजीनियर चायवाला नाम से एक ठेला लगाना शुरू कर दिया है। यकीन मानिये. इससे हो रही इनकम जानने के बाद शायद आप भी अपनी नौकरी छोड़ चाय बेचना शुरू कर देंगे।