हटके डेस्क: आपको और हमें दुनिया बेहद रंगीन दिखाई देती है। हमारी आंखों के लेंस की वजह से दुनिया हमें अलग नजर आती है। लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि जानवरों को दुनिया कैसी नजर आती है? अमेरिका के डिजिटल मार्केटप्लेस होम एडवाइज़र ने तस्वीरों के जरिये लोगों को दिखाया कि आपका घर कुत्ते-बिल्ली से लेकर सांप और मकड़ियों तक को कैसा नजर आता है? उन्हें अलग-अलग रंग और विजन कैसे दिखाई देती है?