Amazon की एक चूक, 9 लाख का कैमरा बिका मात्र 6500 रुपए में

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने अपने प्राइम डे सेल में एक ऐसी गलती कर दी, जिसका फायदा कुछ लोगों ने तुरंत उठा लिया। कंपनी ने 9 लाख के गेयर कैमरा की प्राइस मात्र 6500 रुपए रख दी, जिसके बाद कई लोगों ने इसे खरीद लिया। हालांकि, कुछ ही देर में इसे हटा भी दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2019 11:20 AM IST

13
Amazon की एक चूक, 9 लाख का कैमरा बिका मात्र 6500 रुपए में
इस बार अमेजन ने 15 से 16 जुलाई तक प्राइम डे सेल रखा था। कई आकर्षक डील्स के साथ अमेजन इस सेल से लोगों को आकर्षित करता है। लेकिन इस बार सेल में कंपनी से कुछ गलती हो गई। जिसका फायदा तुरंत कुछ लोगों ने उठा लिया।
23
कंपनी ने कैनन का EF 800mm f/5.6L IS लेंस सेल पर लगाया था। इसकी मार्केट में कीमत 9 लाख रुपए है। लेकिन प्राइम डे सेल पर इसे 6500 में कुछ लोगों ने खरीदा। ये लेंस प्रोफेशनल इस्तेमाल करते हैं। कई लोगों को तो इस लेंस की जानकारी भी नहीं है।
33
इसके बाद लोगों ने अमेजन के मालिक को इसके लिए थैंक्स भी कहा। हालांकि, अभी किसी को इन लेंस की डिलीवरी नहीं दी गई है। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि इन ऑर्डर्स को कैंसिल कर दिया जाएगा।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos