कंडीशनर लगाते ही उड़ गए महिला के बाल, शेयर की PHOTOS

Published : Aug 02, 2019, 05:53 PM ISTUpdated : Aug 02, 2019, 06:40 PM IST

अमेरिका: कभी सोचा है आपने कि आप बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए कंडीशनर लगाएं और सॉफ्ट होने की जगह आपके बाल ही उड़ जाए? ऐसा ही कुछ हुआ 44 साल की टैफी जो टिम की बेटी के साथ। विस्कॉन्सिन में रहने वाली एश्ले रोज ने वॉलमार्ट से खरीदे कंडीशनर को जैसे ही यूज किया, उसके सारे बाल झड़ गए। उसकी मां ने अपनी बेटी की स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की, जहां से ये वायरल हो गया। 

PREV
15
कंडीशनर लगाते ही उड़ गए महिला के बाल, शेयर की PHOTOS
विस्कॉन्सिन में रहने वाली टैफी ने वॉलमार्ट से पैंटीन प्रो-वी शीर वॉल्यूम कंडीशनर खरीदा। महिला ने आरोप लगाया कि जैसे ही उनकी बेटी ने कंडीशनर यूज किया, उसके सिर से बालों के गुच्छे टूट कर गिरने लगे।
25
महिला का कहना है कि कंडीशनर में किसी ने हेयर रिमूविंग क्रीम मिला दी थी। जिस कारण कंडीशनर लगाने के बाद उसकी बेटी के बाल झड़ गए।
35
हालांकि, वॉलमार्ट ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। वॉलमार्ट ने कहा है कि महिला ने अभी तक प्रॉडक्ट लौटाया नहीं है। एक बार उनके हाथ बोतल लग जाए, उसके बाद वो जांच शुरू करेंगे।
45
महिला ने फेसबुक पर इस पूरे मामले को शेयर किया है। उसने बताया कि बाल उड़ने के बाद उसकी बेटी लगातार रो रही है।
55
फेसबुक पर पोस्ट होने के बाद से अभी तक इसे 70 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है। वहीं कई लोगों ने इसपर कमेंट किया है।

Recommended Stories