एक ही परिवार के 18 लोगों को हुआ कोरोना, सिर्फ राशन लाने ही बाहर गई थी मां, लेकर लौटी वायरस

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। अभी तक दुनिया में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23 लाख 32 हजार के पार है, जबकि मृतकों की संख्या भी 1 लाख 60 हजार पहुंच गया है। दुनिया के करीब हर देश में इस वायरस ने कोहराम मचाया है। इस जानलेवा बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। वायरस से संक्रमित लोगों में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखते हैं। लेकिन अब इस वायरस ने और खौफनाक रूप ले लिया है। अब इस वायरस से संक्रमित मरीजों में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखते थे लेकिन अब बिना किसी लक्षण के ही लोगों को कोरोना हो जा रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ न्यूयॉर्क की रहने वाली ब्रिटनी जेन्सिक के साथ। ब्रिटनी को ना सर्दी-जुकाम हुआ ना बुखार, इसके बावजूद वो कोरोना संक्रमित थी। इस संक्रमण को उसने अपने 17 बच्चों में भी बांट दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 6:09 AM IST / Updated: Apr 19 2020, 03:01 PM IST
110
एक ही परिवार के 18 लोगों को हुआ कोरोना, सिर्फ राशन लाने ही बाहर गई थी मां, लेकर लौटी वायरस

दुनिया के कई देशों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। खासकर अमेरिका में। इस देश में न्यूयॉर्क एपिसेंटर बना है। यहां अभी तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख  23 हजार के पार है। जबकि मरने वालों की संख्या लगभग 1 लाख 29 हजार पार है। 

210

न्यूयॉर्क में रहने वाली ब्रिटनी 18 बच्चों की मां हैं। इनमें से उसने कई बच्चों को अडॉप्ट किया है। कुछ महीनों से ये परिवार आइसोलेट था। 

310

कोरोना के शुरूआती दौर में ब्रिटनी सुपरमार्केट राशन लाने ही जाती थी। परिवार से सिर्फ ब्रिटनी ही बाहर जाती थी। इसी दौरान वो कोरोना की चपेट में आ गई थी। 

410

कोरोना के आम लक्षण ब्रिटनी में दिखाई नहीं दिए। इस कारण उसे समझ ही नहीं आया कि वो कोरोना से संक्रमित है। 
 

510

ब्रिटनी अपने सभी बच्चों के साथ रह रही थी। इस कारण उसके 17 बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गए। 
 

610

जब उसके साथ उसके बच्चों की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद जब इन्होने टेस्ट करवाया तो सभी कोरोना से संक्रमित पाए गए। 

710

इस बात के सामने आते ही हड़कंप मच गया। एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। परिवार को आइसोलेशन में रखा गया। 

810

ब्रिटनी के दोस्त ने 12 लोगों की टीम के साथ उसके घर को डिसइंफेक्ट किया। इस दौरान सभी मेंबर्स ने हजमत सूट पहन रखा था। 
 

910

अब धीरे-धीरे परिवार कोरोना से उभर रहा यही। हालांकि, ब्रिटनी ने कहा कि अब अगले कई महीने तक वो घर से बाहर नहीं जाएंगी। 

1010

अपने साथ अपने बच्चों की जान को खतरे में देख ब्रिटनी वायरस से काफी डर गई हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos