हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। अभी तक दुनिया में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23 लाख 32 हजार के पार है, जबकि मृतकों की संख्या भी 1 लाख 60 हजार पहुंच गया है। दुनिया के करीब हर देश में इस वायरस ने कोहराम मचाया है। इस जानलेवा बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। वायरस से संक्रमित लोगों में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखते हैं। लेकिन अब इस वायरस ने और खौफनाक रूप ले लिया है। अब इस वायरस से संक्रमित मरीजों में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखते थे लेकिन अब बिना किसी लक्षण के ही लोगों को कोरोना हो जा रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ न्यूयॉर्क की रहने वाली ब्रिटनी जेन्सिक के साथ। ब्रिटनी को ना सर्दी-जुकाम हुआ ना बुखार, इसके बावजूद वो कोरोना संक्रमित थी। इस संक्रमण को उसने अपने 17 बच्चों में भी बांट दिया।