आखिर कौन है Facebook से लेकर Twitter तक पर छाया ये बूढ़ा, जिसकी फोटो बॉलीवुड स्टार्स भी कर रहे हैं शेयर

हटके डेस्क: इंटरनेट की दुनिया कुछ ऐसी है कि इसपर चीजें पलभर में वायरल हो जाती हैं। अचानक ही सोशल मीडिया पर आपको एक ही चीज जब बार बार देखने को मिलने लगे तो समझ जाइये कि ये तो वायरल हो चुका है। इन दिनों चाहे आप फेसबुक खोलें या इंस्टाग्राम आपके फीड में ये बूढ़े चाचा हाथों के ग्लव्स और मुंह पर मास्क लगाए नजर आ जाएंगे। ऐसे में कई लोगों को पता ही नहीं है कि ये शख्स कौन है और इसकी तस्वीर इतनी वायरल क्यों हो रही है? अगर आपने भी इसकी तस्वीर देखी है और अभी तक इसके पीछे का पूरा मामला नहीं जानते तो अब जान जाएंगे... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 3:49 AM IST
113
आखिर कौन है Facebook से लेकर Twitter तक पर छाया ये बूढ़ा, जिसकी फोटो बॉलीवुड स्टार्स भी कर रहे हैं शेयर

बीते कुछ दिनों से इंटरेनट पर ये बुजुर्ग शख्स आपको हर कहीं नजर आ रहा होगा। कोट पहने, मुंह पर मास्क लगाए और हाथों में ग्लव्स लगाए इस शख्स को अगर आप नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये हैं अमेरिकी सांसद बर्नी सैंडर्स। 

213


अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में बर्नी को कुछ इस तरह से स्पॉट किया गया था। वो एक कुर्सी पर सबसे दूर अलग सोशल डिस्टेंसिंग कर बैठे थे। उनके लुक्स ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते इस तस्वीर पर मीम्स बनने लगे।  

313

बर्नी की इस फोटो की खूब चर्चा हो रही है। एक कुर्सी पर बैठे बर्नी की कई फनी तस्वीरें लोग शेयर कर रहे हैं। ना सिर्फ कॉमन लोग बल्कि कई सेलेब्स भी इस मजेदार मीम को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। 

413

भारत में ही मलाइका अरोड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण ने भी इसे शेयर किया। अब तो इसे बाकायदा बर्नी सैंडर्स अटायर कैंपेन की तरह ही चलाया जा रहा है। मार्केट में बर्नी की इस तस्वीर के प्रिंट के स्वेटर्स और टीशर्ट भी बिक रहे हैं। 


 

513

कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म का ये सीन तो आपको याद ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा भी था कि इसमें कभी शाहरुख़ को कोई रिप्लेस भी कर पाएगा?
 

613

हम साथ साथ हैं का ये पोस्टर भी बर्नी के प्रभाव से अछूता नहीं रह पाया। 

713

कुछ कुछ होता है के इस सीन को देखने के बाद अब आप बिना हंसे नहीं रह पाएंगे।   

813

कई फिल्मों में बर्नी के कैरेक्टर को मीम्स में घुसा दिया गया। 

913

लोगों को ये काफी फनी लग रहे हैं और सभी इसे शेयर भी कर रहे हैं। 

1013

मिर्जापुर के इस सीन में बाबूजी की जगह मीम बनाने वाले ने बर्नी को ही बिठा दिया।  

1113

लीजिये, शाहरुख़ और दीपिका के साथ चेन्नई की ट्रेन के लिए बर्नी ने भी वेट कर लिया।  

1213

जोधा अकबर में क्या आपने भी कर दिया था बर्नी को मिस?

1313

इस मीम को देखकर क्या कहना चाहेंगे आप? 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos