प्याज के छिलके नहीं, ये है जिंदा जानवरों की खींची हुई खाल, सीक्रेट कैमरे में रिकॉर्ड हुआ दिल दहलाने वाला मंजर

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना जैसी महामारी फैली है। इस जानलेवा वायरस की वजह से लोग काफी परेशान हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वो जंगली जानवरों से दूरी बनाकर रखें। हाल ही में चीन से एक और प्लेग की खबर ने भी लोगों को दहला कर रख दिया। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक सीक्रेट फुटेज शेयर किया गया। इसमें एक ट्रक में  हजारों की संख्या में मरी हुई लोमड़ियों और रकून डॉग्स की चमड़ी उधेड़ी बॉडी नजर आई। इन जानवरों को जिंदा मेटल की रॉड से पहले पीटा गया उसके बाद उसकी चमड़ी उधेड़ दी गई। इस फुटेज को HSI इन्वेस्टिगेटर्स ने रिकॉर्ड कर दुनिया के सामने रखा। अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये वीडियो कहां का है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि एशिया में इन खालों से बने कपड़ों की डिमांड के कारण इन बेजुबानों को मारकर उनकी खाल उधेड़ी जाती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 9:42 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 03:13 PM IST
114
प्याज के छिलके नहीं, ये है जिंदा जानवरों की खींची हुई खाल, सीक्रेट कैमरे में रिकॉर्ड हुआ दिल दहलाने वाला मंजर

सामने आई तस्वीरों में हजारों-हजारों की संख्या में मरी हुई लोमड़ियां नजर आई। इन्हें इनके फर के लिए मारा गया। ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल ने इसका सीक्रेट वीडियो बनाकर जारी किया है। 
 

214

फुटेज में एक ही जगह पर हजारों मरे हुए जानवरों की बॉडी पड़ी हुई थी। इसमें लोमड़ियां और रकून डॉग्स की बॉडी शामिल है। सभी की चमड़ी उधेड़ी हुई थी। 
 

314

इसके बाद इन बॉडीज को एक ट्रक में भरकर ले जाया गया। ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल ने एशिया के एक फर फार्म में ये वीडियो बनाया। बताया जा रहा है कि यहां बनने वाले फर को इसके बाद यूके में बेचा जाता है। 

414

सीक्रेट वीडियो में फैक्ट्री के अंदर का वीभत्स नजारा भी दिखाया गया। इसमें एक शख्स रकून डॉग को लोहे की रॉड से पीटता नजर आया। 

514

कुत्ते को तब तक मारा गया जब तक उसके मुंह से खून ना निकल आया। इन फुटेज में जिन्दा तड़पते इन जानवरों की खाल खींचते हुए लोग नजर आए। 
 

614

जिस फार्म में इन जानवरों को रखा जाता है, उसकी हालत बेहद खराब थी। छोटे-छोटे पिंजरों में इन्हें ठूसकर रखा जाता है। अंदर काफी गंदगी होती है और ये जानवर उसमें हिल भी नहीं पाते हैं। 

714

ऐसी जगह रहने के कारण कई जानवरों की  हालत पहले ही खराब हो जाती है। कई बेहद कमजोर दिखाई दे रहे थे। ऐसे में इन्हें मारने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है। 

814

जब लोमड़ियां एक साल की हो जाती हैं तो इनके सिर रॉड से लगातार प्रहार किया जाता है। ताकि वो मर जाए। लेकिन रॉड से मारने पर ये जानवर दर्द से तड़पते हैं। उनकी मौत नहीं होती। 

914

फर फार्म से सामने आया ये वीडियो वाकई डराने वाला है। लोमड़ियों को छोटे-छोटे पिंजरों में रखा जाता है। जिंदा इनकी खाल खींची जाती है। 
 

1014

इस वीडियो को ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल के इन्वेस्टिगेटर्स ने बनाया है। उन्होंने सीक्रेट कैमरा की मदद से ये वीडियो बनाया। 
 

1114

जिन पिंजरों में इन लोमड़ियों को रखा गया था वो बेहद छोटे थे और उसके अंदर काफी गंदगी थी। जानवरों को खाना भी नहीं दिया जाता है, जिसकी वजह से कुछ पिंजरे में ही की पॉटी खाते नजर आए। 

1214

कुछ लोमड़ियों को जिन्दा ही काटा गया और उनके फर को बेरहमी से खींचा गया। 

1314

इस फुटेज के सामने आने के बाद टीवी वाइल्डलाइफ प्रेजेंटर और कैम्पेनर क्रिस पैखम ने कहा कि फर इंडस्ट्री का ऐसा क्रूर चेहरा देख उनकी रूह कांप गई है। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है। 

1414

वहीं इस फुटेज पर शैडो सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर एन्वायरन्मेंट, फ़ूड एंड रूरल अफेयर, ल्यूक पोलार्ड का कहना है कि इस इन्वेस्टिगेशन में जो कुछ सामने आया है, वो दिल दहलाने वाला है। इसकी जांच कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos