हटके डेस्क: जाने 2020 में ऐसा क्या हो गया है कि एक के बाद एक सिर्फ तबाही की खबरें ही सामने आ रही हैं। दुनिया जहां कोरोना से लड़ रही है, वहीं एक के बाद एक ऐसी आपदाएं पृथ्वी पर आ रही हैं कि लोग त्रस्त हो गए हैं। माया कैलेंडर मुताबिक, 21 जून को दुनिया खत्म होने की अफवाह अभी झूठी साबित हुई ही थी कि अब 24 जून को पृथ्वी के नजदीक से विशालकाय उल्कापिंड गिरने की खबर सामने आ रही है। नासा ने कंफर्म किया है कि ये उल्कापिंड 1 हजार 46 फीट बड़ा है। यानी एफिल टावर जितना। इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना काफी कम है। अगर पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण उसे खींच लें, तभी कोई अनहोनी हो सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में एक बार फिर खौफ का माहौल है...