Published : Jun 18, 2020, 12:52 PM ISTUpdated : Jun 19, 2020, 10:43 AM IST
हटके डेस्क: दुनिया में मां बनने का एहसास काफी खुशनुमा होता है। चाहे इंसान हो या जानवर, मां बनकर एक नई जान को दुनिया में लाया जाता है। लेकिन कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है। नई जिंदगी दुनिया में आने से पहले ही चली जाती है या बच्चे के जन्म से पहले मां दुनिया को अलविदा कर देती है। न्यू साउथ वेल्स में सड़क के किनारे एक गर्भवती वॉम्बट की मौत ही गई। जब वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर उसपर पड़ी तो उसने देखा कि मां तो मर गई है लेकिन उसके पेट में अजीब सी हरकत हो रही थी। गौर से देखने पर पता चला कि वो प्रेग्नेंट थी और उसके पेट से बच्चा बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। इस बीच अचानक बच्चे ने गर्भ से बाहर अपना हाथ भी निकाल दिया। जन्म का ये अनोखा मोमेंट लोग काफी शेयर कर रहे हैं...