इस देश ने लॉकडाउन से किया इंकार, मर रहे लोग लेकिन राष्ट्रपति ने कहा- जमकर पियो वोडका, नहीं होगा कोरोना

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना संक्रमण ने अभी तक लगभग 20 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ती जा रही है, वो चिंता का विषय है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी एक लाख पार कर चुका है। इसमें भी हर दिन तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है। कोरोना को लेकर दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन किया है लेकिन बेलारूस के राष्ट्रपति ने लॉकडाउन से इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनका देश अभी तक कोरोना से प्रभावित नहीं है। साथ ही यहां अभी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना मुक्त जाने के दावे की जो वजह राष्ट्रपति ने की, वो विवादों में है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 10:25 AM IST

110
इस देश ने लॉकडाउन से किया इंकार, मर रहे लोग लेकिन राष्ट्रपति ने कहा- जमकर पियो वोडका, नहीं होगा कोरोना
बेलारूस में अभी तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 2 सौ के पार है। जबकि यहां मौत का आंकड़ा भी 33 है। 
210
इन आंकड़ों के बावजूद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सेंडर ने दावा किया है कि उनका देश कोरोना से प्रभावित नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि बेलारूस में अभी तक किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है। 
310
अलेक्सेंडर ने दावा किया कि जिसकी भी मौत कोरोना से  होने की बात कही जा रही है वो किसी गंभीर बीमारी से पहले से ही ग्रस्त थे। उनकी मौत उन बीमारियों से हुई है, ना कि कोरोना से।  
 
410
बेलारूस के राष्ट्रपति ने दुनिया को बताया कि वोडका पीने  से उनके देश में कोरोना संक्रमण रुका है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप भी कोरोना से बचना चाहते हैं, तो जमकर वोडका पियें।  

 
510
अपने बेवकूफी भरे इस दावे के बाद भी अलेक्सेंडर नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना ट्रेक्टर चलाने से भी ठीक हो जाता है। 
610
हद तो तब हो गई जब उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए बकरियों को शुक्रिया कहा। उन्होंने दावा किया कि बकरियों के साथ खेलने से भी कोरोना ठीक हो जाता है।  
 
710
बता दें कि बेलारूस के राष्ट्रपति को तानाशाह भी कहा जाता है। उनपर कोरोना को लेकर लापरवाही करने का आरोप लग रहा है। 
810
ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने कोरोना को लेकर यूं ही लापरवाही की, तो ये वायरस बेलारूस में तबाही मचा देगा। 
910
अलेक्सेंडर ने देश में लॉकडाउन से इंकार करते हुए दावा किया कि उन्होंने  कोरोना की दवा ढूंढ ली है। इस दवा से कोरोना मरीज ठीक हो जाएंगे। 
1010
अलेक्सेंडर बीते 25 साल से सत्ता पर काबिज हैं। उन्होंने मीडिया के सामने  खुलकर दावा किया कि उनके देश ने कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है। लेकिन उन्होंने दवा के बारे में कुछ नहीं बताया।  
 
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos