इस देश ने लॉकडाउन से किया इंकार, मर रहे लोग लेकिन राष्ट्रपति ने कहा- जमकर पियो वोडका, नहीं होगा कोरोना
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना संक्रमण ने अभी तक लगभग 20 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ती जा रही है, वो चिंता का विषय है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी एक लाख पार कर चुका है। इसमें भी हर दिन तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है। कोरोना को लेकर दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन किया है लेकिन बेलारूस के राष्ट्रपति ने लॉकडाउन से इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनका देश अभी तक कोरोना से प्रभावित नहीं है। साथ ही यहां अभी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना मुक्त जाने के दावे की जो वजह राष्ट्रपति ने की, वो विवादों में है।
बेलारूस में अभी तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 2 सौ के पार है। जबकि यहां मौत का आंकड़ा भी 33 है।
इन आंकड़ों के बावजूद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सेंडर ने दावा किया है कि उनका देश कोरोना से प्रभावित नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि बेलारूस में अभी तक किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है।
अलेक्सेंडर ने दावा किया कि जिसकी भी मौत कोरोना से होने की बात कही जा रही है वो किसी गंभीर बीमारी से पहले से ही ग्रस्त थे। उनकी मौत उन बीमारियों से हुई है, ना कि कोरोना से।
बेलारूस के राष्ट्रपति ने दुनिया को बताया कि वोडका पीने से उनके देश में कोरोना संक्रमण रुका है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप भी कोरोना से बचना चाहते हैं, तो जमकर वोडका पियें।
अपने बेवकूफी भरे इस दावे के बाद भी अलेक्सेंडर नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना ट्रेक्टर चलाने से भी ठीक हो जाता है।
हद तो तब हो गई जब उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए बकरियों को शुक्रिया कहा। उन्होंने दावा किया कि बकरियों के साथ खेलने से भी कोरोना ठीक हो जाता है।
बता दें कि बेलारूस के राष्ट्रपति को तानाशाह भी कहा जाता है। उनपर कोरोना को लेकर लापरवाही करने का आरोप लग रहा है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने कोरोना को लेकर यूं ही लापरवाही की, तो ये वायरस बेलारूस में तबाही मचा देगा।
अलेक्सेंडर ने देश में लॉकडाउन से इंकार करते हुए दावा किया कि उन्होंने कोरोना की दवा ढूंढ ली है। इस दवा से कोरोना मरीज ठीक हो जाएंगे।
अलेक्सेंडर बीते 25 साल से सत्ता पर काबिज हैं। उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर दावा किया कि उनके देश ने कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है। लेकिन उन्होंने दवा के बारे में कुछ नहीं बताया।