हटके डेस्क: फैशन के दौर में कई तरह की चीजें सामने आती है। ऐसी चीजें फैशन के नाम पर वायरल होती है कि लोग हैरान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर ना सिर्फ फैशन की, बल्कि डेली यूज की भी ऐसी कई चीजें वायरल हो रही हैं, जिसे एक नजर में देखेंगे तो सोचेंगे कि आखिर कोई इन चीजों की सफाई क्यों नहीं कर रहा? जबकि असलियत में तो ये गंदगी आइटम के डिजाइन में शामिल है। Bored Panda ने ऐसी ही चीजों का कलेक्शन जारी किया है। आप भी देखिये कैसे आया है गन्दी चीजों का फैशन...
मॉल में सेल पर लगी इस जींस को शायद गन्दा समझ आप इसे धुलने में डाल देंगे। लेकिन असल में ये जींस गन्दी नहीं है। ये तो जींस का डिजाइन है। इन दिनों ये काफी ज्यादा फैशन में है।
29
स्विमिंग पूल की ये तस्वीर किसी गंदे पूल की नहीं है। पूल के बेस का कलर ही कुछ ऐसा है कि पूल ही गंदा नजर आ रहा है।
39
अगर आपको ये लगता है कि इस शख्स ने पैंट में सूसू कर दिया है तो आप गलत हैं। ये उसके कपड़े का डिजाइन है।
49
बाथरूम के इन टाइल्स को देखने के बाद अब आप क्या कहना चाहेंगे?
59
महंगे ब्रांड का ये स्वेट शर्ट काफी महंगा है। लेकिन देखने से लगेगा कि इसपर किसी चीज का दाग लग गया है, जो असल में इस टीशर्ट की डिजाइन है।
69
नहीं, नहीं,ये कोई गंदा कप का सेट नहीं है। इसकी डिजाइन ही कुछ ऐसी है की ये गंदा नजर आ रहा है।
79
जब इस शख्स को दुकानदार ने इस कप में कॉफ़ी दिया तो वो गुस्सा हो गया। उसकी कम्प्लेन थी कि कप गंदा है। जबकि ये तो डिजाइन निकला।
89
होटल में लगा ये कार्पेट देख क्या आप मैनेजमेंट से गंदगी की कंप्लेन करेंगे? तो पहले जान लें कि ये डिजाइन है ना कि गंदगी।
99
ओहियो में बिकने वाला ये अंडरवियर देखिये। इसका पैटर्न ही कुछ ऐसा है आप भी हैरत में पड़ जाऐंगे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News