जानकारी के मुताबिक़, ये शख्स बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार है। इसमें एक इंसान के अंदर कई तरह की पर्सनालिटी आ जाती है। डॉक्टर्स ने इसके इलाज के लिए शख्स को साइकेडेलिक मशरूम खाने को कहा था। विज्ञान के अनुसार इस मशरूम में साइलोसाइबिन नाम का केमिकल मौजूद होता है जो इन मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।