हटके डेस्क: अगर आप सुबह सो कर उठे और आपको आपकी बॉडी में पेड़-पौधे उगे दिखे तो? या तो आप डर जाएंगे या आपको लगेगा कि किसी ने इन्हें आपकी बॉडी के ऊपर चिपका दिया है। लेकिन जिस शख्स की बात हम कर रहे हैं, उसने एक्सपेरिमेंट के नाम पर सच में अपनी बॉडी के अंदर ही मशरूम उगा लिए। शख्स को अंदाजा भी नहीं था कि वो क्या कर रहा है। उसने अपनी बॉडी की नसों में मशरूम के रस का इंजेक्शन ले लिया। इसके बाद डॉक्टर्स उसके हाथों सहित बॉडी के अन्य हिस्सों में उगे मशरूम देख हैरान रह गए। आइये बताते हैं ये अजीबोगरीब मामला जिसकी काफी चर्चा की जा रही है...