Published : May 03, 2020, 10:38 AM ISTUpdated : May 03, 2020, 01:07 PM IST
हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34 लाख 84 हजार पहुंच गया है। जबकि मौत का आंकड़ा 2 लाख 44 हजार के पार है। इस वायरस ने लोगों को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का खून इस वायरस को हारने में काफी कारगर साबित होता है। अभी एक इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 13 लाख 66 हजार पार कर चुकी है। हाल ही में एक खबर सामने आई, जिसमें ये दावा किया गया कि कोरोना से ठीक हुए कुछ मरीज ऑनलाइन अपना खून बेच रहे हैं। कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स पर इन मरीजों का खून 10 लाख रुपये तक में बेचा जा रहा है।
इंटरनेट पर कोरोना से ठीक हुए मरीजों का खून बेचा जा रहा है। जी हां, ये कोई मजाक नहीं है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया।
210
इंटरनेट की दुनिया में डार्कनेट पर इसकी बिक्री की जा रही है। इसपर कई सेलर्स कोरोना से ठीक हुए मरीजों का खून प्रति लीटर बेच रहे हैं।
310
इस साइट से खून की डिलीवरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में की जा रही है। विदेशी न्यूज साइट, डेली मेल की खबर के मुताबिक, ऐसा दावा किया जा रहा है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों के खून से अन्य मरीजों का इलाज किया जा सकता है।
410
कहा जा रहा है कि इस खून से लोगों की बॉडी को जिंदगी भर के लिए इम्यून किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना मरीजों का खून इंटरनेट पर कितना महंगा बिक रहा है?
510
लोगों के खून को कोरोना इम्यून करने के दावे के साथ कोरोना से ठीक हुए लोगों को खून 1 लीटर प्रति 10 लाख रुपये बिक रहा है। जी हां, 1 लीटर खून की कीमत 10 लाख रुपए।
610
इस खून को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। इंटरनेट पर ना सिर्फ खून. बल्कि मास्क, पीपीई किट और कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले सारे सामान ऊंचे दाम पर बेचे जा रहे हैं।
710
डार्कनेट इंटरनेट की वो दुनिया है, जिसपर अवैध तरीके से चीजें बेचीं जाती हैं। सबसे हैरत की बात तो ये है कि इन सामनों को खुद ठीक हुए मरीज या डॉक्टर्स बेच रहे हैं।
810
कई मामलों में तो मरीज को बिना बताए उसकी बॉडी से खून निकालकर डॉक्टर्स बेच रहे। हैं ये प्रोडक्ट्स अमेरिका के अलावा यूरोप, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से शिपिंग की जा रही।
910
कोरोना से ठीक हुए मरीज के खून से इस वायरस का इलाज करना प्लाज्मा थेरेपी कहलाता है। लेकिन इसमें जान का भी खतरा है। अभी तक इस थेरेपी से इलाज का दावा ही किया जा रहा है। इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है।
1010
प्लाज्मा थेरेपी के नाम से शुरू हुए इस इलीगल धंधे से कई लोग फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब इस खबर के सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News