हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में तभी मचा रखी है। ऐसे कई देश हैं, जो इस वायरस से लड़ने के लिए महीनों से इंजेक्शन बनाने में जुटे हैं। इसमें रूस ने तो इसमें सफलता पाने का दावा भी कर दिया। हालांकि, रूस के इंजेक्शन पर अभी भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं यूके की तरफ से ऑक्सफ़ोर्ड ने भी जल्द वैक्सीन उतार देने का दावा किया है। लेकिन इन सब देशों से अलग दुनिया में एक ऐसा देश है, जिसने बिना किसी रिसर्च और चेतावनी को ध्यान रखते हुए कोरोना के इलाज के लिए ब्लीचिंग पाउडर को सहमति दे दी है। यानी अब यहां टॉयलेट क्लीनर से लोगों का कोरोना का इलाज होगा।