उफनती नदी के बीचो-बीच दुल्हन ने उठा लिया लहंगा, फिर किया वो काम जिसे लाखों लोगों ने देखा

हटके डेस्क: शादी दो लोगों की जिंदगी को आपस में जोड़ देती है। भारत में तो शादी-ब्याह किसी त्यौहार से कम नहीं होता। कई महीनों की तैयारी के बाद शादी का आयोजन होता है। भारत, बल्कि विदेशों में भी कपल शादी की तैयारी में महीनों पहले से जुट जाते हैं। लेकिन अगर ऐन मौके पर कोई अड़चन आ जाए, तो भला कोई क्या कर सकता है। ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी फिलीपीन में रहने वाले एक कपल के साथ। ये कपल महीनों से अपनी शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन शादी के दिन आ गई इलाके में बाढ़। शादी कैंसिल होने की नौबत देख दुल्हन ने वो किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आइये दिखाते हैं इस अनोखी शादी की एक झलक.... 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2020 6:50 AM IST
17
उफनती नदी के बीचो-बीच दुल्हन ने उठा लिया लहंगा, फिर किया वो काम जिसे लाखों लोगों ने देखा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दुल्हन की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। ये दुल्हन अपनी शादी को किसी भी हालत में टालना नहीं चाहती थी। शादी में जब बाढ़ रुकावट बनी, तो उसने बाढ़ से भी टक्कर ले ली। 

27

फिलीपीन स्टार नाम के लोकल अखबार में इस कपल की तस्वीर छपी। कपल की पहचान रोनिल गिलीपा और जेजीएल मासुएला के रूप में हुई। दोनों महीनों से अपनी शादी की तैयारी में जुटे थे। लेकिन शादी के एक दिन पहले से इलाके में तेज बारिश होने लगी जिसके बाद चर्च तक पहुंचना मुश्किल हो गया। 

37

लड़की निकली तो गाड़ी से लेकिन रास्ते में पानी के तेज बहाव के कारण गाड़ी का पार कर पाना मुश्किल हो गया। जिसकी वजह से लड़की ने पैदल ही नदी पार करने का फैसला किया। 
 

47

लड़का पहले ही चर्च पहुंच चुका था। कई लोगों को लगा कि बारिश की वजह से अब इस शादी को कैंसिल ही कर दिया जाएगा लेकिन दुल्हन अपनी शादी को कैंसिल करवाने के मूड में बिलकुल नहीं थी। 

57

23 अक्टूबर को शादी के  बंधन में बंधने के लिए निकली लड़की ने गाड़ी से उतरकर अपने गाउन को हाथों में उठाया। इसके बाद अपने परिवार वालों की मदद से उसने रास्ते में पड़ने वाले लोयांग नदी को पैदल ही पार कर लिया। इसके बाद लड़की दूसरी तरफ पहुंची और चर्च में जाकर उसने शादी की कसमें खाई। 

67

शादी के बाद से कपल चर्च से बाहर नहीं निकल पाया। जैसे ही दुल्हन चर्च पहुंची, बारिश और तेज हो गई और पूरा इलाका पानी में डूब गया। लड़की की किस्मत ऐसी रही कि आखिर में सारी अड़चनों के बाद शादी हो ही गई। 

77

सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। कई लोगों ने इस कपल को मुबारकबाद दी। साथ ही दुल्हन को इस मुसीबत से निकलने के लिए शाबाशी भी दी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos