हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने आज दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस ने अभी तक लाखों लोगों को संक्रमित कर दिया है साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी काफी ज्यादा है। कोरोना की वजह से कई देशों को लॉकडाउन किया गया है। शहरों में रहने वालों को तो कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। फिर भी ये वायरस कण्ट्रोल से बाहर हो रहा है। जरा उन लोगों के बारे में सोचिये जो हर तरह की सुविधाओं से दूर घने जंगलों में रह रहे हैं। अमेजन के घने जंगलों में रहने वाले करीब 20 हजार आदिवासियों में कोरोना फ़ैल गया है। इन कबीले के लोगों को किसी तरह की मेडिकल सुविधा नहीं मिली है। इस कारण करीब 14 सौ की मौत भी हो गई है। लेकिन इन आदिवासियों ने खुद ही कोरोना की दवाई बना लेने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि चूंकि घने जंगल तक कोई डॉक्टर नहीं आ पाता, इस कारण उन्होंने खुद ही इसकी दवा बना ली।