होने वाले दामाद पर आ गया ससुर का दिल, अब करने वाला है अपनी ही बेटी के प्यार से शादी

Published : Oct 05, 2020, 12:00 PM IST

हटके डेस्क: हाल ही में ब्रिटेन के पहले गे पिता बनने वाले बर्री ड्रेविट बार्लो दुबारा पिता बने। उन्होंने सरोगेसी के जरिये अपनी बेटी का दुनिया में वेलकम किया। बर्री की नवजात बेटी काफी कमजोर स्थिति में पैदा हुई लेकिन अब उसकी हालत ठीक है। बेटी के जन्म के बाद बर्री ने अपनी शादी की भी घोषणा कर दी। वो अपने पार्टनर स्कॉट हटचिंसन से शादी करने जा रहे हैं। सबसे हैरानी की बात ये है कि स्कॉट बर्री की बेटी को भी डेट कर चुका है। जी हां, ये मल्टीमिलिनेयर अपनी बेटी के एक्स के साथ शादी करने जा रहा है। अपनी बेटी के जन्म के बाद अभी बर्री की चर्चा हो रही है। साथ ही उसने इसके लिए सरोगेट मदर को जो राशि दी है, उसने भी लोगों का ध्यान खींचा है। 

PREV
110
होने वाले दामाद पर आ गया ससुर का दिल, अब करने वाला है अपनी ही बेटी के प्यार से शादी


ब्रिटेन के पहले गे पिता बर्री फिर से पिता बने हैं। उनके पार्टनर स्कॉट भी इस बच्चे के आने से काफी खुश है। अब बेटी के आने के बाद दोनों ने शादी की घोषणा की है। 

210

50 साल के बर्री मल्टीमिलिनेयर हैं। वो खुद से आधी उम्र के स्कॉट से शादी करने वाले हैं। 25 साल के स्कॉट भी अपनी बेटी के आने से काफी खुश हैं। 
 

310

इस कपल ने सरोगेसी के जरिये वैलेंटिना विलो का स्वागत किया। वैलेंटिना 1 महीने पहले ही पैदा हो गई। उसके लिए सरोगेट मदर को कपल ने 78 लाख रूपये की पेमेंट की है। 

410

बेटी के जन्म को लेकर इस बिजनेस टायकून ने कहा कि हर मां-बाप को उनका बच्चा खूबसूरत दिखता है लेकिन उनकी बेटी वाकई खूबसूरत है। उन्होंने काफी तलाश के बार सरोगेट मदर को चुना था। 

510

बेटी के जन्म के बाद अब बर्री स्कॉट से शादी करने जा रहे हैं। स्कॉट बर्री की बड़ी बेटी सैफरन को डेट कर चुके हैं। स्कॉट से पहले बर्री टोनी नाम के शख्स के साथ शादी कर चुके हैं लेकिन इसके बाद उनका तलाक हो गया था। 

610

हालांकि, तलाक के बाद भी टोनी बर्री के साथ ही रहते हैं। उनके साथ ही स्कॉट भी रहता है। तीनों 10 बेडरूम के बंगले में साथ रहते हैं। अब उनकी बेटी ने उनके परिवार में कदम रखा है।  
 

710

स्कॉट को अपने पार्टनर के एक्स के एक्स के साथ कोई दिक्कत नहीं है। उसका कहना है कि उनकी बेटी को तीन तीन पिता का प्यार मिलेगा। 

810

इस परिवार में सबसे दिलचस्प है बर्री और स्कॉट का डेट करना। स्कॉट ने बर्री से पहले उसकी बड़ी बेटी को डेट किया था। लेकिन दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं चला जिसके कारण उन्हें ब्रेकअप करना पड़ा। 

910

अब सैफरन को भी इस रिश्ते से कोई ऐतबार नहीं है। वो भी शादी को लेकर काफी उत्साहित है। कपल ने प्लान किया है कि अगले साल तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी काफी ग्रैंड होगी, इसका भी खुलासा उन्होंने कर दिया है। 

1010

इसके साथ ही इस गे कपल ने अभी दो और बच्चों की भी प्लानिंग कर ली है। उन्होंने आगे दो और बच्चों की उम्मीद जताई है। साथ ही कहा कि उनका प्लान तो ट्रिप्लेट्स का है लेकिन भगवान जो भी चाहेगा वो होगा।  
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories