हटके डेस्क: लॉकडाउन में कई लोगों को एक ख़ास समस्या का सामना करना पड़ा। वो रहा वेट गेन। कई लोग घर पर रहकर घर का ही खाना खाते हुए काफी मोटे हो गए। मात्र छह से सात महीनों में लोगों को पहचान पाना मुश्किल हो गया। ऐसे में ज़रा उस शख्स की हालत के बारे में सोचिये जो पिछले 6 साल से सिर्फ बाहर का खाना खा रहा होगा। उसमें भी उसका पसंदीदा था चिकन कबाब और ऑरेंज जूस। शख्स इतना मोटा हो गया कि घर से बाहर नहीं निकला पाता था। आखिर में जब हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और उसे अस्पताल ले जाने की नौबत आई तो सामने आई सबसे बड़ी मुसीबत। आखिर इस शख्स को अब अस्पताल पहुंचाया कैसे जाए? ऐसे में घर वालों के पास क्रेन बुलाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। ये शॉकिंग मामला ब्रिटेन से सामने आया है। आइये आपको दिखाते हैं कैसे क्रेन से टांग कर शख्स को अस्पताल ले जाया गया...