Published : Jan 28, 2020, 03:36 PM ISTUpdated : Jan 29, 2020, 12:59 PM IST
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर देशभर में चर्चा है। देश का बजट पेश होने के साथ ही टैक्स को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। दुनिया का हर देश अपने-अपने तरीके से जनता से टैक्स लेता है। कुछ टैक्स और उन्हें लेने की प्रक्रिया ऐसी होती है, जिसके कारण बहुत हंगामा मचता है। ऐसे में हम आपको दुनिया भर में ऐसे टैक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जान आप दंग रह जाएंगे। इन अजीबों-गरीब टैक्स में सेक्स पर टैक्स से लेकर रिश्वत लेने तक पर टैक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किस देश में वहां की जनता सबसे अजीब टैक्स पे कर रही है।
दुनिया के सबसे अजीब टैक्स की बात करें तो कहीं घूस देने पर आपको टैक्स में छूट भी मिलती है, तो कहीं पोर्नोग्राफी के लिए भी टैक्स देना पड़ता है। ऐसी भी जगहे हैं जहां सिगरेट नहीं पीने पर टैक्स लगता है और सेक्स ट्वॉयज खरीदने पर टैक्स में छूट मिलती है। पुराने वक्त में तो पेशाब करने तक पर टैक्स देना होता था।
212
सिगरेट न पीने की हिदायतें आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन क्या सुना है कि सिगरेट न पीने पर टैक्स लगे? ऐसा भी होता है चीन के हुबे प्रोविंस में। यहां सिगरेट पीने के लिए बराबर एक आदेश आता है। इस आदेश में सिगरेट कितना पीना है और किस कंपनी का पीना है, यह भी लिखा होता है। जो अपना टारगेट पूरा नहीं करता है, उसे टैक्स देना पड़ता है।
312
दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सेक्स पर टैक्स है। जी हां इटली में हार्डकोर पोर्नोग्राफी के लिए 25 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ता है। वहीं, फ्रांस में भी पोर्नोग्राफी के साथ-साथ फिल्म, मैगजीन और अन्य चीजें जो सेक्स शॉप में बिकती हैं, उन पर भी टैक्स देना होता है। प्रॉस्टिट्यूशन (वेश्यावृति) टैक्स कई देशों में इस पर रोक है, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो न सिर्फ इसको मान्यता देते हैं, बल्कि इस पर टैक्स भी लगाते हैं। जर्मनी में प्रॉस्टिटियूशन के लिए आपको 19 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। अमेरिका के अलबामा स्टेट में प्लेयिंग कार्ड खरीदने पर टैक्स देना पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया में सेक्स ट्वॉयज और लांजरी खरीदने पर आपको टैक्स छूट मिलती है। हालांकि, यह टैक्स छूट सिर्फ सेक्स वर्कर, स्ट्रिपर्स और डांसर को ही मिलती है।
412
स्वीडन में बच्चों का नाम उनके माता-पिता नहीं रखते है इसके लिए बकायादा टैक्स अधिकारी घर आते हैं। यहां अपने बच्चे का नाम तब तक नहीं रख सकते, जब तक वहां के टैक्स अधिकारी आपके रखे नाम से संतुष्ट न हो जाएं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आपके रखे नाम से किसी को कोई आपत्ति न हो। हालांकि, यह किसी प्रकार टैक्स नहीं है लेकिन नियम तो अजीब ही है।
512
और सुनिया में दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां आपको जादू सीखना है तो आपको सब्सिडी मिलेगी। नीदरलैंड में जादूगरी सीखने वालों को सब्सिडी दी जाती है। वहां की सरकार का मानना है कि इस कला में माहिर कलाकार को औषधीय गुणों की जानकारी के लिए सब्सिडी मिलती है।
612
अमेरिका के इलिनोइस में आपको किसी भी तरह की कैंडी खरीदने पर टैक्स देना होगा। हालांकि, आटा से बने कैंडी पर छूट दी गई है।
712
ये टैक्स आपने कभी सोचा भी नहीं होगा लेकिन ऐसा भी है। जी हां टॉयलेट फ्लश करने पर भी टैक्स देना पड़ता है। अमेरिका के मेरिलैंड और वर्जिनिया में टॉयलेट फ्लश करने पर भी टैक्स देना होगा।
812
न्यू मेक्सिको में 100 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है। यहां बुजुर्गों को टैक्स में छूट दी गई है।
912
अमेरिका के अरकंसास में टैटू बनवाने पर 6 प्रतिशत सेल्स टैक्स देना पड़ता है। वहीं कंसास सिटी में हॉट एयर बलून राइड के लिए के लिए टैक्स देना पड़ता है।
1012
अमेरिका के एक शहर टेनेसी में गैर कानूनी ढंग से ड्रग्स रखने या खरीदने पर आपको 48 घंटे के भीतर टैक्स चुकाना पड़ता है। इतना ही नहीं, टैक्स चुकाने के बाद आपको अरेस्ट भी नहीं किया जाता है। हालांकि, 1990 के बाद सिर्फ 79 लोगों ने ही अपनी मर्जी से गैर कानूनी ड्रग्स टैक्स भरा है, जबकि 72000 लोगों ने अरेस्ट होने के बाद टैक्स दिए।
1112
एक ऐसा देश भी रहा है जिसने जनता के पेशाब पर भी टैक्स लगा दिया था। पुराने रोमन साम्राज्य (AD 69-79) में पेशाब करने पर टैक्स लगता था। सरकार को यह टैक्स टॉयलेट ऑपरेटर देता था, क्योंकि उस समय जमा किया गया पेशाब अपने अमोनिया कंटेंट के कारण ऊंचे दामों में बेचा जाता था।
1212
पालतू जानवर पर टैक्स अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में आपको बधिया किये गए और साफ-सुथरे कुत्ते रखने के लिए 10 डॉलर टैक्स लगता है, जबकि बधिया नहीं किये गए कुत्ते के लिए आपको देना होगा 75 डॉलर टैक्स।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News