Published : Mar 19, 2020, 12:01 PM ISTUpdated : Mar 19, 2020, 04:48 PM IST
हटके डेस्क: पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खौफ के कारण ट्रैवेल करना अवॉयड कर रही। स्कूल, कॉलेजेस और ऑफिस तक बंद हो गए हैं। इस बीच यूके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को बेवकूफ बनाकर प्रेमिका के साथ इटली का ट्रिप प्लान किया। दोनों लव-बर्ड ट्रिप पर गए और पत्नी को इसकी भनक भी नहीं थी। लेकिन जब पति वापस लौटा, तो उसे कोरोना वायरस हो चुका था। इस खबर मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
यूरोप में इटली में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। फिर भी इंग्लैंड में रहने वाले इस शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ इटली की ट्रिप प्लान की।
210
ट्रिप पर जाने से पहले उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसे बिजनेस ट्रिप पर जाना है। पति के धोखे से अनजान पत्नी ने भी कोई सवाल-जवाब नहीं किया।
310
30 साल का ये शख्स, जिसके नाम को उजागर नहीं किया गया,अपनी प्रेमिका के साथ रोमांटिक ट्रिप पर चला गया।
410
जब शख्स ट्रिप से लौटा, तो उसे बुखार आ गया। साथ ही सर्दी-खांसी की भी शिकायत हुई।
510
शख्स जब यूके के हॉस्पिटल में पहुंचा, तो कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
610
उसने डॉक्टर्स को सारी बात बताई। लेकिन उसने अपनी प्रेमिका की कोई जानकारी नहीं दी।
710
शख्स को आइसोलेशन वार्ड में रख दिया गया है। पुलिस उससे प्रेमिका की जानकारी लेने में जुटी है। ताकि उसे वायरस है या नहीं, इसकी जांच की जा सके।
810
वहीं शख्स की पत्नी इस बात से अनजान है कि उसके पति को वायरस कैसे हुआ? वो अभी भी यही समझ रही है कि बिजनेस ट्रिप में ऐसा हुआ।
910
शख्स की पत्नी कोरोना के कारण अकेले अपने बंगले में बंद है। सोशल मीडिया पर शख्स को जमकर गालियां पड़ रही है।
1010
इटली में कोरोना के कारण अभी तक करीब 22 सौ लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही देश को लॉक डाउन कर दिया गया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News