क्या रात के अंधेरे में कोरोना से मरे लोगों की लाश ठिकाने लगा रहा चीन? इन तस्वीरों ने खोल दी धोखेबाज की पोल

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना फैलाने वाले चीन ने अभी तक इस वायरस को लेकर साफ-साफ मुंह नहीं खोला है। इस देश से ही कोरोना दुनियाभर में फ़ैल गया। कई बार चीन पर ये आरोप लगा है कि उसने जानते हुए दुनिया में कोरोना फैलाय। कुछ लोग इसे चीन का बायोलॉजिकल हथियार भी बता रहे हैं। हालांकि, चीन इससे लगातार इंकार करता आ रहा है। अब सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक बॉडी को रात के अँधेरे में ले जाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ चीन के उस झूठ का खुलासा हुआ, जिसमे उसने दावा किया है कि अब देश में कोरोना से मौत पर लगाम लग चुकी है। ट्विटर पर शेयर इस वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 10:18 AM / Updated: Apr 09 2020, 02:50 PM IST
19
क्या रात के अंधेरे में कोरोना से मरे लोगों की लाश ठिकाने लगा रहा चीन? इन तस्वीरों ने खोल दी धोखेबाज की पोल
वायरल हुए इस वीडियो में स्वास्थ्यकर्मी एक लाश को उठाए नजर आ रहे हैं।
29
इस वीडियो को रात के अंधेरे में शूट किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग छिपकर लाश को ठिकाने लगा रहे।
39
चीन ने दावा किया कि उसके देश में कोरोना का मामला सिमट गया है। अब इसपर कंट्रोल कर लिया गया है।
49
लेकिन इस वीडियो को देख उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया। वैसे भी चीन पर मौत के आंकड़े छिपाने का इल्जाम है।
59
चीन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हजार 802 है। जबकि मरने वालों की संख्या 3 हजार 333 है।
69
लेकिन चीन के स्थानीय लोगों के मुताबिक, मौत  आंकड़े छिपाए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक, सिर्फ वुहान में 42 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
79
चीन के ऊपर से ली गई सैटेलाइट इमेज में भी देश पर सल्फर की परत देखी गई। जो कई लाशों को एक साथ जलाने पर ही हो सकता है।
89
चीन के शवदाह गृह में काम करने वालों ने भी खुलासा किया था कि वहां एक दिन में 12 सौ शवों को जलाया जा रहा है।
99
ऐसे में अब इस नए वीडियो ने एक बार फिर चीन के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos