चीन ने किया दावा - कर लिया है कोरोना पर कंट्रोल, लेकिन सामने आ गया पड़ोसियों का झूठ

पूरी दुनिया के लिए आतंक का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रोविन्स के वुहान शहर से हुई थी। चीन से ही यह बीमारी पूरी दुनिया में फैली और लाखों की संख्या में लोग इसके संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, वहीं हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना को लेकर दुनिया के ज्यादातर देशों में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है। लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए हैं। इसका असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही खराब पड़ रहा है। इसी बीच, चीन ने दावा किया है कि उसने कोरोना पर काबू पा लिया है और तेजी से हालात सामान्य होते जा रहे हैं। चीन का कहना है कि पिछले दो दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और लोग अब अपने काम पर लौटने लगे हैं। कारोबार भी पटरी पर आ रहा है। बाजार खुल रहे हैं। लेकिन चीन के इस दावे को दुनिया के कई देश सच नहीं मान रहे हैं। कहा जा रहा है कि चीन ने शुरू में ही इस मामले को दुनिया से छुपाया और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। यह भी कहा जा रहा है कि शुरुआत में ही जिस डॉक्टर ने इस मामले को सामने लाने की कोशिश की थी, उसे जबरन चुप करा दिया गया था। अगर चीन शुरू में ही सतर्कता बरतता तो आज ऐसे हालात नहीं बनते। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि चीन का यह कहना गलत है कि कोरोना को लेकर वहां हालात सामान्य हो गए हैं। तस्वीरों में देखें चीन में कोराना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 5:50 AM IST / Updated: Mar 21 2020, 04:54 PM IST
110
चीन ने किया दावा - कर लिया है कोरोना पर कंट्रोल, लेकिन सामने आ गया पड़ोसियों का झूठ
चीन में कोरोना का आंतक कम नहीं हुआ है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोग चीन में ही इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और मौतें भी सबसे ज्यादा वहीं हुई हैं। अभी भी वहां इसका खतरा टला नहीं है।
210
चीन के वुहान में एम्बुलेंस के साथ खड़े हेल्थ वर्कर्स। अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग अस्पतालों में ले जाए जा रहे हैं।
310
चीन के एक शहर में खाली पड़ी सड़क पर एक मेडिकल वाहन स्प्रे करता जा रहा है।
410
चीन के एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती एक कोरोना संक्रमित शख्स। डॉक्टर उसे कोई रिपोर्ट दिखा रहे हैं।
510
चीन के शहरों में अभी भी बहुत कम लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। जिन्हें निकलना जरूरी होता है, उन्हें कुछ इस तरह से सुरक्षा उपाय अपनाने पड़ते हैं।
610
चीन के एक अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीज को भर्ती करने के लिए ले जाते हेल्थ वर्कर्स।
710
कोरोना से संक्रमित एक मरीज की चिकित्सा में लगा डॉक्टर। अभी भी चीन के अस्पताल कोरोना के मरीजों से भरे पड़े हैं।
810
चीन में सभी लोगों के लिए मास्क पहनना और कोरोना से बचाव के लिए दूसरे सुरक्षा उपाय अपनाना जरूरी है।
910
कोरोना संक्रमित एक मरीज को हेल्थ वर्कर्स स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जा रहे हैं।
1010
संक्रमण से बचाव के लिए दवा का स्प्रे करता एक हेल्थ वर्कर।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos