दावा: हर रात 12 सौ लाशें छिपाकर जला रहा है चीन, कोरोना से अब तक हो चुकी है 2 लाख मौतें

Published : Feb 25, 2020, 12:13 PM ISTUpdated : Feb 26, 2020, 08:55 AM IST

चीन: भारत के पड़ोसी देश चीन के वुहान से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। इसके बाद इस वायरस ने चीन के दूसरे प्रांतों में और फिर कई देशों में भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया। चीन ने वायरस का इलाज ढूंढने की कोशिश की लेकिन अभी तक कामयाब नहीं हुआ। ऐसे में चीन ने सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांतों में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। अभी तक चीन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि करीब 2 हजार 700 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है। साथ ही अब इसके मामलों में कमी आ गई है। लेकिन चीन से निर्वासित किये गए बिलियनेयर गुओ वेंगुई ने दावा किया है कि सिर्फ वुहान से ही हर दिन 12 सौ लाशें जलाई जा रही है। 

PREV
110
दावा: हर रात 12 सौ लाशें छिपाकर जला रहा है चीन, कोरोना से अब तक हो चुकी है 2 लाख मौतें
कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना द्वारा जारी ऑफिशियल डाटा के मुताबिक, चीन में कोरोना का कहर थम गया है। लेकिन जो सबूत सामने आए हैं, वो पार्टी के झूठ की पोल खोल रहा है।
210
चीन के बिलियनेयर गुओ वेंगुई ने दावा किया है कि चीन में मात्र वुहान शहर से ही हर दिन 1200 लाशें जलाई जा रही है।
310
गुओ वेंगुई ने दावा किया है कि चीनी सरकार वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा दुनिया से छिपा रही है। आधिकारिक रूप से अभी तक इस वायरस से लगभग 27 सौ लोगों की मौत की बात कही गई है। लेकिन एक हफ्ते पहले ही गुओ वेंगुई ने बताया था कि ये आंकड़ा 50 हजार पार कर चुका है।
410
गुओ वेंगुई को देश से निर्वासित कर दिया गया है। उनपर देश की इमेज धूमिल करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि उन्होंने कई मौकों पर सरकार के खिलाफ सबूत पेश कर सरकार को गलत साबित किया है।
510
अब गुओ वेंगुई ने दावा किया है कि असल में चीन में कोरोना का कहर भयंकर हो चुका है। यहां वायरस की चपेट में 50 लाख से ज्यादा लोग हैं, जबकि मरने वालों की संख्या दो लाख है।
610
अपने इस स्टेटमेंट का गुओ वेंगुई ने सबूत भी पेश किया। उन्होंने बताया कि चीन के वुहान में 40 लाश जलाने वाली मशीनें मंगवाई गई है। एक मशीन में एक साथ 30 लाशों को जलाया जा सकता है।
710
ऐसे में अगर 40 मशीनें आई हैं तो एक दिन में 12 सौ लाशें जलाई जाती है।
810
इस बात से इंकार इसलिए भी नहीं कर सकते कि पिछले कुछ दिनों में चीन के वुहान और इसके अगल-बगल के खाली इलाकों में सल्फर डायऑक्साइड की मात्रा काफी बढ़ गई है।
910
ऐसा तब हो सकता है जब किसी जगह पर काफी मात्रा में मेडिकल वेस्ट जलाया जाता है या फिर लाशों को जलाया जाता है।
1010
अगर दावों पर यकीन करें, तो ये काफी चिंता का विषय है। हालांकि, चीनी सरकार इससे साफ़ इंकार कर रही है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories