चीन: भारत के पड़ोसी देश चीन के वुहान से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। इसके बाद इस वायरस ने चीन के दूसरे प्रांतों में और फिर कई देशों में भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया। चीन ने वायरस का इलाज ढूंढने की कोशिश की लेकिन अभी तक कामयाब नहीं हुआ। ऐसे में चीन ने सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांतों में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। अभी तक चीन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि करीब 2 हजार 700 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है। साथ ही अब इसके मामलों में कमी आ गई है। लेकिन चीन से निर्वासित किये गए बिलियनेयर गुओ वेंगुई ने दावा किया है कि सिर्फ वुहान से ही हर दिन 12 सौ लाशें जलाई जा रही है।