पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है, वहीं चीन में इसके मामले में कमी आई है। चीन ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस पर काबू पा लिया है। इसके साथ ही वहां मीट मार्केट फिर से खुल गए हैं और लोग जम कर मीट की खरीददारी कर जश्न मना रहे हैं। चीन में हर तरह के जानवरों को खाया जाता है। वहां कुत्तों से लेकर चमागादड़ और बिच्छू तक लोग खाते हैं। कोरोना वायरस की शुरुआत चीने के हुबेई प्रोविन्स के वुहान शहर के सीफूड मार्केट से ही हुई थी। कहा जाता है कि चमगादड़ का सूप पीने से यह वायरस फैला था। चीन में चममगादड़ और बिच्छू के सूप का इस्तेमाल ताकत बढ़ाने की दवा के रूप में भी किया जाता है। एक तरफ जहां दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने से लॉकडाउन लगा दिया गया है, वहीं चीन में फिर से मीट मार्केट का खोला जाना उसका बहुत ही गैरजिम्मेदार रवैया माना जा रहा है। तस्वीरों में देखें किस तरह कोरोना के खतरे के बीच चीन के लोग मीट की खरीददारी कर रहे हैं।