ढीठ है चीन : दुबारा खुले मीट मार्केट, चमगादड़ और खरगोश खरीदते दिखे लोग, कोरोना फैला मना रहे जश्न

पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है, वहीं चीन में इसके मामले में कमी आई है। चीन ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस पर काबू पा लिया है। इसके साथ ही वहां मीट मार्केट फिर से खुल गए हैं और लोग जम कर मीट की खरीददारी कर जश्न मना रहे हैं। चीन में हर तरह के जानवरों को खाया जाता है। वहां कुत्तों से लेकर चमागादड़ और बिच्छू तक लोग खाते हैं। कोरोना वायरस की शुरुआत चीने के हुबेई प्रोविन्स के वुहान शहर के सीफूड मार्केट से ही हुई थी। कहा जाता है कि चमगादड़ का सूप पीने से यह वायरस फैला था। चीन में चममगादड़ और बिच्छू के सूप का इस्तेमाल ताकत बढ़ाने की दवा के रूप में भी किया जाता है। एक तरफ जहां दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने से लॉकडाउन लगा दिया गया है, वहीं चीन में फिर से मीट मार्केट का खोला जाना उसका बहुत ही गैरजिम्मेदार रवैया माना जा रहा है। तस्वीरों में देखें किस तरह कोरोना के खतरे के बीच चीन के लोग मीट की खरीददारी कर रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 6:06 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 03:36 PM IST

110
ढीठ है चीन : दुबारा खुले मीट मार्केट, चमगादड़ और खरगोश खरीदते  दिखे लोग, कोरोना फैला मना रहे जश्न
एक तरफ जहां कोरोना पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है, वहीं चीन में फिर मीट के मार्केट खुल गए हैं। चीन के एक शहर में मीट की दुकान पर खरीददारों की लगी लंबी लाइन।
210
मीट की एक दुकान में इस तरह से जानवरों की खाल उतार कर और उका पेट चीर कर रखा गया है।
310
एक मीट की दुकान में कुत्तों का मांस तैयार किया जा रहा है। चीन के लोग कुत्ते का मांस खाना काफी पसंद करते हैं।
410
यहां सूअरों को रखा गया है। इन्हें बाजार में ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूअर का मांस चीन के लोग काफी चाव से खाते हैं, लेकिन इससे कई तरह के वायरस फैल सकते हैं।
510
इस दुकान में मांस को काट कर रखा गया है। यहां इसे पैक कर के बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है।
610
चीन में मीट दुकानों में खुले में बेचा जाता है। इससे वायरस का संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है।
710
इस दुकान में कुते का रोस्टेड मीट बेचने के साथ उसका सूप और शोरबेदार मीट भी बेचा जा रहा है।
810
कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है, लेकिन चीन में चमगादड़ के सूप की बिक्री शुरू हो गई है। एक महिला रेस्तरां में चमगादड़ का शोरबा पीती हुई।
910
एक दुकान में कुछ इस तरह मीट को काट कर बेचने के लिए रखा गया है।
1010
एक मीट शॉप में मास्क लगाए मीट बेचने के लिए खड़ा सेल्समैन। चीन में मीट की दुकानों को दोबारा खोले जाने से कोरोना के फिर से फैलने के खतरे की संभावना जताई जा रही है, लेकिन वहां के लोगों के साथ सरकार भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos