कुछ इस तरह बनाया जा रहा है चीन का कोरोना फ्री शहर। जिसमें लोगों को दी जाएगी सारी सुविधाएं। अब ये भी कहा जा रहा है कि चीन का राष्ट्रपति और भी कई जगहों पर ऐसे शहर बनाने के प्लान में है। ताकि आगे अगर चीन कोई और महामारी फैलाए तो उसके देश पर कोई असर ना पड़े।