Published : Jan 04, 2020, 10:45 AM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 03:58 PM IST
हटके डेस्क: भले ही नया साल दुनिया में नया साल सबके लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। लेकिन चीन में अभी भी एक ऐसा समुदाय है, जिसके लिए कहीं से भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ये हैं चीन में बसे उइगर मुसलमान। चीन के डिटेंशन कैंप में लगभग 10 लाख मुस्लिमों को बंदी बनाकर रखा गया है। इनमें इन्हें बुरे तरीके से टॉर्चर किया जाता है। पिछले साल यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स कौंसिल ने एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया था। इसमें बताया गया था कि चीन उइगर मुसलमानों को कैद कर उन्हें मार देता है और फिर उनकी आंखें, किडनी, दिल, आंखें बेच देता है। इतना ही नहीं, इनकी चमड़ियां भी उधेड़ कर बेच दी जाती है।