मुस्लिमों की लाश का सौदागर है ये देश, मच्छर की तरह मसल कर देता है मौत

Published : Jan 04, 2020, 10:45 AM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 03:58 PM IST

हटके डेस्क: भले ही नया साल दुनिया में नया साल सबके लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। लेकिन चीन में अभी भी एक ऐसा समुदाय है, जिसके लिए कहीं से भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ये हैं चीन में बसे उइगर मुसलमान। चीन के डिटेंशन कैंप में लगभग 10 लाख मुस्लिमों को बंदी बनाकर रखा गया है। इनमें इन्हें बुरे तरीके से टॉर्चर किया जाता है। पिछले साल यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स कौंसिल ने एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया था। इसमें बताया गया था कि चीन उइगर मुसलमानों को कैद कर उन्हें मार देता है और फिर उनकी आंखें, किडनी, दिल, आंखें बेच देता है। इतना ही नहीं, इनकी चमड़ियां भी उधेड़ कर बेच दी जाती है।  

PREV
17
मुस्लिमों की लाश का सौदागर है ये देश, मच्छर की तरह मसल कर देता है मौत
यूनाइटेड नेशन की ये रिपोर्ट पिछले साल सितंबर महीने में सामने आई थी।
27
चीन में वकील की नौकरी कर रहे हमीद सबी ने मीडिया को बताया था कि बीजिंग में उइगर मुस्लिमों की किडनी, दिल, फेफड़ा और चमड़ियां बेचीं जा रही है।
37
इसका वहां काफी बड़ा मार्केट बन गया है। ऑर्गन ट्रैफिकिंग का चीन काफी बड़ा मार्केट है।
47
बता दें कि चीन के डिटेंशन कैंप में उइगर मुस्लिमों को कैद कर इस्लाम के खिलाफ बातें सिखाई जाती है। साथ ही उन्हें चीन का गुणगान करना सिखाया जाता है।
57
जो ऐसा नहीं करता, उसे सजा दी जाती है। टॉर्चर के कई तरीके अपनाए जाते हैं। इसमें नाखून खींचने से लेकर बेरहमी से पीटना शामिल है।
67
इन कैंपों में मुस्लिम महिलाओं के साथ भी काफी ज्यादती की जाती है। रेप आम बात होती है।
77
महिलाओं का दुष्कर्म कर उनका जबरदस्ती गर्भपात भी करवाया जाता है।

Recommended Stories