यहां जिंदा ही उबाल दी जाती हैं बिल्लियां

Published : Dec 03, 2019, 02:18 PM ISTUpdated : Dec 03, 2019, 04:53 PM IST

चीन: भारत के पड़ोसी देश चीन में कुत्ते और बिल्लियों के साथ क्रूरता के कई मामले सामने आते हैं। इस देश में लोग बिल्ली का मांस चाव से खाते हैं। हाल ही में फेसबुक पर एक पेज में चीन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई, जिसमें बिल्ली के फर से बने कोट और ज्वेलरी बेचते हुए लोग नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चीन में जानवरों के साथ क्रूरता का मामला गरमा गया है। 

PREV
16
यहां जिंदा ही उबाल दी जाती हैं बिल्लियां
चीन में बिल्लियों का कारोबार करने के लिए उन्हें जबरदस्ती प्रजनन के लिए मजबूर किया जाता है।
26
सड़कों पर घूमने वाली आवारा बिल्लियों के अलावा पालतू बिल्लियों को भी चुरा लिया जाता है।
36
कई लोग इन्हें चुराकर अपने खाने का इंतजाम करते हैं।
46
कई बार इन बिल्लियों को बेदर्दी से पीटा जाता है। गंदगी के बीच रखे जाने के कारण इनमें से कई बिल्लियों को गंभीर बीमारी भी हो जाती है।
56
इसके अलावा इन बिल्लियों को जिंदा उबाल दिया जाता है। फिर इनकी स्किन और फर को निकालकर इनसे जूते, ग्लव्स और पर्स आदि बनाए जाते हैं।
66
एंटी-फर सोसाइटी के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप में फर से जुड़े ट्रेड गैरकानूनी तो हैं, लेकिन चुपके से उन्हें आज भी खरीदा जाता है।

Recommended Stories