शख्स के सिर से आर-पार हो गई 8 इंच स्टील की रॉड, हालत देखकर डॉक्टर्स का भी कांप गया कलेजा

Published : May 20, 2020, 05:42 PM ISTUpdated : May 21, 2020, 11:27 AM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। हर अस्पताल में कोरोना मरीजों की भीड़ लगी है। लेकिन इस बीच चीन से एक खौफनाक मामला सामने आया। यहां रहने वाले एक शख्स के सिर के आरपार 8 इंच स्टील की रॉड हो गई थी। शख्स की हालत ऐसी हो गई थी कि उसे देखकर डॉक्टर्स का भी कलेजा कांप गया। मौत के मुंह पर पहुंचे इस शख्स को तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया जहां तीन घंटे चले सर्जरी के बाद शख्स कोमा में चला गया। सबने उसके बचने की उम्मीद खत्म हो गई थी लेकिन 42 दिन के बाद चमत्कार हुआ और शख्स होश में आ गया। सबसे बड़ी बात ये कि शख्स की हालत अब बिलकुल ठीक है। 

PREV
16
शख्स के सिर से आर-पार हो गई 8 इंच स्टील की रॉड, हालत देखकर डॉक्टर्स का भी कांप गया कलेजा

जानकारी मुताबिक, ये मामला चीन से सामने आया जहां 52 साल के एक ठेकेदार के साथ ये हादसा हुआ। शख्स काम कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो वहां पड़े स्टील के रॉड पर गिर गया। 

26

नीचे गिरते ही नुखिले रॉड का एक सिरा शख्स के सिर से आरपार होता हुआ दूसरे तरफ से निकल गया। रॉड उसके ब्रेन को भेदते हुए बाहर चला गया। 

36

शख्स को जल्दबाजी में अस्पताल लाया गया। वहां उसकी हालत देख डॉक्टर्स भी घबरा गए। शख्स का सिटी स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि उसके सिर के अंदर 6 इंच स्टील घुसा हुआ है।  
 

46

तुरंत शख्स को आईसीयू में ले जाया गया। जहां उसकी सर्जरी की गई। तीन घंटे चले इस सर्जरी में शख्स का सिर खोल दिया गया। जिसके बाद रॉड को बाहर निकाला गया। 

56

शख्स की पहचान मिस्टर चेन के रूप में हुई। वो अगले 42 दिन तक कोमा में था। इस दौरान डॉक्टर्स ने उसके बचने की सारी उम्मीद छोड़ दी थी। 
 

66

लेकिन 42 दिन के बाद अचानक शख्स को होश आ गया। होश में आने के बाद उसने अपनी पत्नी को पहचाना और उससे बातचीत की। धीरे-धीरे शख्स रिकवर कर रहा है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories