Published : Jun 21, 2020, 09:34 AM ISTUpdated : Jun 21, 2020, 11:14 AM IST
हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस वायरस के कारण अभी तक दुनिया में संक्रमितों की संख्या 89 लाख 15 हजार के पार हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 4 लाख 67 हजार पहुंचने वाला है। इस वायरस से संक्रमित होकर ठीक हुए मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। अभी तक दुनियाभर में कुल 47 लाख 38 हजार मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे मामले भी सामने आए, जब संक्रमित होने के डर से ही लोग आत्महत्या करते दिखे। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया। यहां एक शख्स को डर था कि उसे कोरोना हो गया है और वो इस वायरस को अपने परिवार में फैला देगा। इस डर की वजह से उसने अपनी जिंदगी ख़त्म करने के लिए नदी में छलांग लगा दी। हालांकि बाद में जो बात सामने आई, उसने उसके परिवार वालों को तोड़ कर रख दिया...