इस हमले में कर्नल बी संतोष बाबू शहीद हो गए। उनके ताबूत पर उनका सम्मान करते परिवार वाले। कर्नल बाबू की मां मंजुला ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'मैंने अपने बेटे को खो दिया, मैं इसे सहन नहीं कर सकती। लेकिन वह देश के लिए मर गया और इससे मुझे खुशी और गर्व होता है। ' उनके पिता बी उपेंद्र ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा: 'मैं हमेशा से जानता था कि एक दिन मैं वही सुन सकता हूं जो मैंने आज सुना, और मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार था। 'हर कोई मर जाता है लेकिन देश के लिए मरना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे अपने बेटे पर गर्व है।'