हटके डेस्क : कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के साथ चीन के संबंध ठीक नहीं चल रहे है। ऐसे में चीन भी अपने क्रूर रवैये से बाज नहीं आ रहा है। हाल में चीन ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वहां के लोगों के आने पर ही रोक लगा दी। दरअसल, चीनी कंपनी चाइना ब्लूम (China Bloom) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के आईडीलिक द्वीप (Idyllic Island) का एक हिस्सा खरीदा था। लेकिन अब यहां ऑस्ट्रेलिया के ही लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है। इस कारण दोनों ही देशों के रिश्तें काफी खराब हो गए है।