30 साल की एमा और उनके 31 साल के हसबैंड एलेक्स फुल टाइम फोस्टर पेरेंट्स हैं। दोनों वेस्ट मिडलैंड्स में रहते हैं। इस कपल ने फोस्टर पेरेंटिंग के लिए 21 साल की उम्र में ही अप्लाई किया था। एमा बचपन में खुद फोस्टर पेरेंट्स के पास रह चुकी है। लेकिन उसने ये बात अपने स्कूल में छिपाई और जब ये बात सामने आई तो कई स्टूडेंट्स ने उसे चिढ़ाया जिस वजह से 15 की उम्र में उसने सुसाइड करने की कोशिश की।