हटके डेस्क: खबर की हेडिंग पढ़ कर आप भी हैरान रह गए होंगे कि आखिर मात्र 25 साल का कपल 15 बच्चों को कैसे पाल सकता है? लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे। विदेशों में इन दिनों फोस्टर पेरेंट्स बनने का चलन बढ़ गया है। फोस्टर पेरेंट्स यानी दूसरों के बच्चों को पालना। कई अरबपति लोगों के पास पैसे तो हैं लेकिन अपने बच्चों को देने के लिए समय नहीं है। ऐस में अब वो फोस्टर पेरेंट्स को हायर कर रहे हैं। ये पेरेंट्स आपके बच्चों की देखभाल करते हैं, उन्हें अच्छी परवरिश देते हैं। इन दिनों ब्रिटेन फोस्टर पेरेंट्स का अड्डा बन चुका है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पेरेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी यही मौज-मस्ती करने की उम्र है लेकिन वो जिम्मेदार फोस्टर पेरेंट्स बन चुके हैं।