प्रेमी ने प्रेमिका के शरीर पर 9 जगह गुदवा दिया अपना नाम, 1 जगह लिखवाया- तुम मेरी प्रॉपर्टी हो

हटके डेस्क: प्यार में दो लोग साथ रहते हैं। एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। कहा जाता है कि प्यार में दो लोग खुद से पहले सामने वाले की खुशियों का ध्यान रखते हैं। लेकिन हर किसी का नसीब ऐसा नहीं होता है। नॉर्थम्प्टन में रहने वाली 32 साल की निकोला फ्रॉस्ट के लिए उसके प्यार ने जिस टॉर्चर का इंतजाम किया, वो शायद उसके दिमाग से कभी नहीं निकलेगा। 6 साल के रिश्ते में उसे जो सहना पड़ा वो किसी अन्य महिला के लिए शायद पॉसिबल नहीं था। लेकिन निकोला ने सबकुछ सहा। लेकिन जब उसे अहसास हुआ कि अब इस रिश्ते में प्यार बचा ही नहीं है, तब उसने इसे खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला किया। लेकिन इस रिश्ते के निशान मानसिक ही नहीं, शारीरिक रूप से भी शायद जिंदगी भर उसके साथ रह जाएंगे। आइये आपको बताते हैं कैसे पांच बच्चों की इस मां ने 6 साल के रिश्ते में खुद को एक सनकी इंसान से टॉर्चर होने दिया, वो भी सिर्फ प्यार के नाम पर... 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 4:48 PM
113
प्रेमी ने प्रेमिका के शरीर पर 9 जगह गुदवा दिया अपना नाम, 1 जगह लिखवाया- तुम मेरी प्रॉपर्टी हो

सोशल मीडिया पर पांच बच्चों की मां निकोला ने अपने साथ हुए शारीरिक और मानसिक यातना के बारे में शेयर किया। उसने बताया कि कैसे उसके सनकी प्रेमी ने उसके पूरे शरीर पर एक-दो नहीं, बल्कि अपने नाम के कुल 9 टैटूज बनवा दिए। 


 

213

2019 में उसके सनकी प्रेमी ने उसपर चाक़ू से और लात-घूसों से अटैक किया था। तीन घंटे मारपीट की घटना के बाद निकोला वहां से किसी तरह भागकर पुलिस के पास पहुंची थी, जिसके बाद मामला सामने आया और उसे नर्क से छुटकारा मिला था। 

313

निकोला अपने एक्स प्रेमी के साथ 6 साल से रह रही थी। शुरुआत  में सबकुछ ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे उसका प्रेमी अग्रेसिव होने लगा। उसने निकोला की बॉडी पर अपने नाम के टैटूज करवाने शुरू किये।  

413

इस कंट्रोलिंग प्रेमी ने निकोला की बॉडी में एक जगह यहां तक लिखवा दिया कि वो AJ Wharton की संपत्ति है। 

513

31 साल के प्रेमी की पहचान एरोन जेम्स व्हार्टन के रूप में हुई। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसे महिला को मारने-पीटने के आरोप में 2 फरवरी को अरेस्ट कर लिया गया। उसे पिछले शुक्रवार ही कोर्ट ने 21 महीने जेल की सजा सुनाई है। 
 

613

साथ ही एरोन पर अगले 10 साल तक निकोला से मिलने पर पाबंदी लगा दी है। इस सजा के बाद अब निकोला खुलकर सामने आई और बताया कि कैसे ऐसे पार्टनर प्यार के नाम पर आपको टॉर्चर करते हैं।  
 

713

निकोला की बॉडी पर उसके एक्स के नाम के कई टैटूज है। अब इस रिश्ते को खत्म कर निकोला कुछ इस तरह इन्हें कवर कर रही है। 
 

813

5 बच्चों की मां निकोला ने बताया कि शुरुआत में एरोन उसे राजकुमारी की तरह फील करवाता था। उसके बाद धीरे-धीरे चीजें बिगड़ने लगी। उसने निकोला के आने -जाने से लेकर कुछ भी करने पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी। 
 

913

निकोला ने बताया कि एरोन ने उसका फेसबुक बंद करवा दिया। साथ ही उसे उसके दोस्तों और परिवार से दूर कर दिया। उसे प्यार के नाम पर मानसिक तौर पर टॉर्चर किया जाता था। रिलेशन के अगले पांच साल उसे नर्क जैसे महसूस हुए। 
 

1013

एरोन ने एक साल निकोला को खूब प्यार दिया। जब उसे अहसास हो गया कि अब वो कहीं नहीं जाएगी तब शुरू की टॉर्चर की कहानी। वो अचानक ही बदल गया। हर तरह से निकोला को टॉर्चर करने लगा। साथ ही उसकी जिंदगी पर कंट्रोल करने लगा। 

1113

निकोला ने अपने बच्चों के लिए उसके हर टॉर्चर को सहा। लेकिन पिछले साल फरवरी में एक रात वो हैवान बन गया। उसने निकोला को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके पास वहां से भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। 
 

1213

साथ ही उसने निकोला को धमकी भी दी कि अब उसके साथ कोई भी रिश्ता नहीं रखेगा। क्यूंकि उसके पांच बच्चे हैं और उसकी पूरी बॉडी पर उसका नाम लिखा है।  निकोला के मुताबिक़, ये बातें अब भी उसके दिमाग में बैठी हुई है। वो जितना इन्हें भूलने की कोशिश करती है, उतना ही और परेशान होती हैं। 
 

1313

अब निकोला ने अन्य महिलाओं को जागरूक करने के लिए अपनी कहानी उनके साथ शेयर की है। उसने कहा कि कभी भी किसी हाल में अपने पार्टनर को खुद को कंट्रोल ना करने दे। चाहे कोई भी हालत हो, वो आपके ऊपर हावी नहीं होना चाहिए। हमेशा अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को ऊपर रखें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos