हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में ऐसा कोहराम मचाया कि सबकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई। इस वायरस के कारण कई देशों को लॉकडाउन कर दिया गया। साथ ही वायरस ने हर किसी को अपने ही घर में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। कोरोना काल में ही 28 जुलाई से 2 अगस्त तक हज होना है। लेकिन इस साल कोरोना के कहर को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया। इस साल दूसरे देश से कोई भी मुस्लिम हज करने मक्का नहीं आ सकता है। इस फैसले से मुस्लिम समुदाय में मायूसी छा गई है। लेकिन आपको बता दें कि ये पहली दफा नहीं है जब हज यात्रा कैंसिल की गई है। इतिहास के पन्नों को पलटें तो इससे पहले युद्ध से लेकर अन्य महामारी के कारण भी हज यात्रा पर रोक लगाईं जा चुकी है। कुल मिलाकर अब तक चालीस बार इस यात्रा पर रोक लगाई जा चुकी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इससे पहले कब-कब हज यात्रा कैंसिल की गई थी...