हटके डेस्क: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल गया है। भारत में इस वायरस ने भयंकर रूप धारण करना शुरू कर दिया है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस का कहर अब दूसरे देशों में ऐसा टूट रहा है कि वो देश लाशों के ढेर में बदलते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक चीन में इस वायरस से सबसे अधिक मौतें हुई थी। लेकिन अब चीन को इटली ने पीछे छोड़ दिया है। ताजा आंकड़ों में इटली में एक दिन में हुई मौतों की संख्या साढ़े 6 सौ पहुंच गई है। इस बीच एक चौकाने वाली बात सामने आई है। अभी तक के रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का सबसे अधिक खतरा बुजुर्गों और बच्चों को था। लेकिन दुनिया में हुई मौत के आंकड़े अगर देखें तो इससे सबसे अधिक मौतें पुरुषों की हुई है। आइए आपको बताते है क्यों मर्दों पर कहर बरपा रहा है कोरोना...